Plants will be distributed in the nurseries of the district-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:36 pm
Location
Advertisement

जिले की पौधशालाओं में किया जाएगा पौधों का वितरण

khaskhabar.com : सोमवार, 29 मई 2023 6:11 PM (IST)
जिले की पौधशालाओं में किया जाएगा पौधों का वितरण
चूरू। जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में संचालित साण्डवा, गोपालपुरा, भालेरी, मेघसर, तारानगर, सरदारशहर, बन्धनाऊ, साडासर, पी.एम.सी. चूरू, नेचर पार्क चूरू, गाजसर, राजलदेसर, रतनगढ़, राजगढ़, बीड़ लीलकी, चांदगोठी पौधशालाओं में 1 जून से 21 लाख पौधों का वितरण किया जायेगा।

उपवन संरक्षक सविता दहिया ने बताया कि नर्सरियों का समय सवेरे 9 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। वन विभाग द्वारा 6 एवं12 माह के पौधे तैयार किये जा रहे हैं, जिन्हें विभिन्न विभागों, कंपनियों, स्वयंसेवी संस्थाओं को क्रमशः 9 रुपये तथा 15 रुपये प्रति पौधा की दर से उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा 8.50 लाख पौधे व्यक्तिगत लाभार्थियों को निर्धारित शुल्क 2 रुपये (1 से 10 पौधे तक), 5 रुपये (11 से 50 पौधे तक), 10 रुपये (51 से 200 पौधे तक) प्रति पौधा की दर से वितरित किया जाएगा। व्यक्तिगत लाभार्थियों को जन आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि वन मण्डल चूरू में संचालित नर्सरियों से सम्बन्धित किसी प्रकार की सहायता एवं जानकारी के लिए घनश्याम सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी के मोबाईल नम्बर 9462889033, 8949638165 तथा कार्यालय फोन नं. 01562 250938 पर संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement