plantation in 48,000 hectares area in last four years-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 2, 2023 5:04 pm
Location
Advertisement

चार वर्षों में 48000 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधारोपणः वनमंत्री

khaskhabar.com : शनिवार, 26 नवम्बर 2016 12:24 PM (IST)
चार वर्षों में 48000 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधारोपणः वनमंत्री
चंबा। वन विभाग में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। यह बात वनमंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने यहां 20वीं राज्य स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि वन विभाग हर साल खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन इस मकसद के साथ करता है कि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शारीरिक व मानसिक तौर पर पूरी तरह से फिट रहें । उन्होंने कहा कि पिछले करीब 4 सालों में प्रदेश के 48000 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधारोपण किया जा चुका है। वन विभाग के इस पौधारोपण कार्यक्रम में चौड़ी पत्ती, फलदार और औषधीय प्रजातियों पर बल दिया जा रहा है। इस अवधि के दौरान समूचे प्रदेश में करीब एक करोड़ औषधीय पौधे लगाए गए हैं। वनमंत्री ने बताया कि इकोसिस्टम प्रबंधन एवं आजीविका परियोजना को तैयार करके जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी को वित्तीय मदद के लिए भारत सरकार के माध्यम से भेजा गया है। 800 करोड़ रुपये की यह परियोजना 8 सालों तक चलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि वन्य प्राणी स्थलों के रिहायशी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान करते हुए प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश के 775 गांवों को वन्य प्राणी क्षेत्रों की सीमाओं से बाहर कर दिया है। इस फैसले से प्रदेश के करीब 1 लाख से अधिक आबादी लाभान्वित हुई है। इन 375 गांव में से 318 गांव चंबा जिला के ही हैं। वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानों को बंदरों से निजात दिलाने के लिए कई जगहों पर वर्मिंन घोषित किया जा चुका है। किसान अब अपनी खेती को बचाने के लिए वर्मिंन घोषित बंदरों को मार सकते हैं।

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए इससे पूर्व प्रधान मुख्य अरण्यपाल एसएस नेगी ने वन मंत्री का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित भी किया।

वन मंत्री ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न स्पर्धाओं के अव्वल खिलाड़ियों व टीमों को पुरस्कार प्रदान किए और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी। समापन समारोह में अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल आरसी कंग के अलावा विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे ।
अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement