pink booth will be made in the city for women women will pay duties only-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 5:01 pm
Location
Advertisement

चुनाव में पिंक सखी बूथ बनाया जाएगा, महिलाएं ही देंगी ड्यूटीयां : निर्वाचन अधिकारी

khaskhabar.com : शुक्रवार, 10 मई 2019 6:21 PM (IST)
चुनाव में पिंक सखी बूथ बनाया जाएगा, महिलाएं ही देंगी ड्यूटीयां : निर्वाचन अधिकारी
कैथल। लोकसभा आम चुनाव की चुनावी प्रक्रिया में लगाई गई महिला पीठासीन अधिकारी व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों को लघु सचिवालय के सभागार में ईवीएम व वीवीपैट के बारे में प्रशिक्षण देकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक पिंक / सखी बूथ, मॉडल बूथ तथा पीडब्ल्यूडी बूथ की स्थापना की जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान पीओ व एपीओ को ईवीएम के संचालन तथा वीवीपैट के बारे में विस्तारपूर्ण जानकारी दी गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में इस बार विधानसभा क्षेत्र अनुसार एक-एक पिंक / सखी बूथ बनाया जाएगा, जिस पर संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया महिला अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा संपन्न करवाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि गुहला विधानसभा क्षेत्र के गांव सलेमपुर के राजकीय प्राईमरी स्कूल, कलायत विधानसभा क्षेत्र के गांव राजौंद में राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल, कैथल विधानसभा क्षेत्र के प्रताप गेट स्थित स्वामी विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल तथा पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में राजकीय कन्या हाई स्कूल पूंडरी में पिंक / सखी बूथ बनाया जाएगा। इन सभी बूथों पर नियुक्त की गई महिला पीठासीन व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों को संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि गुहला विधानसभा क्षेत्र के गांव सिंह माजरा के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, कलायत विधानसभा क्षेत्र में राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल कलायत, कैथल विधानसभा क्षेत्र में जाट सीनियर सैकेंडरी स्कूल तथा पूंडरी में राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में मॉडल बूथ बनाया जाएगा। इसी प्रकार दिव्यांग मतदाताओं के लिए गुहला विधानसभा क्षेत्र के गांव खानपुर के राजकीय कन्या मिडल स्कूल, कलायत विधानसभा क्षेत्र के गांव सेगा के राजकीय प्राईमरी स्कूल, कैथल विधानसभा क्षेत्र में सीवन रोड स्थित हरियाणा स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन पट्टी अफगान स्थित कार्यालय तथा पूंडरी के गांव बंदराणा में राजकीय कन्या मिडल स्कूल में पीडब्ल्यूडी बूथ बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement