Pink booth opened in Knowledge Park for the safety of women under Mission Shakti-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 6:27 pm
Location
Advertisement

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नालेज पार्क में खुला पिंक बूथ

khaskhabar.com : सोमवार, 04 नवम्बर 2024 5:25 PM (IST)
मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नालेज पार्क में खुला पिंक बूथ
ग्रेटर नोएडा । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति के तहत गौतमबुद्ध नगर के एजुकेशनल हब के रूप माने जाने वाले नॉलेज पार्क इलाके में सोमवार को एक पिंक बूथ का उद्घाटन पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया है।


महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व जागरूकता के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति-5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में महिलाओं एवं बालिकाओं को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत लॉयड तिराहा पर पुलिस पिंक बूथ का उद्घाटन किया है।

पुलिस पिंक बूथ का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को तुरंत पुलिस सहायता उपलब्ध कराना है। इस बूथ पर महिला पुलिसकर्मी ही तैनात होगीं। जिससे शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं को अपनी परेशानी बताने में किसी प्रकार की हिचक महसूस ना हो। मुख्य स्थान पर पिंक बूथ के होने से कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के मन में आत्मविश्वास की वृद्धि होगी।

इस दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मौजूद सभी छात्राओं को बताया है कि वह किसी भी अपराध को चुपचाप सहन न करने और किसी भी परिस्थिति में वह पिंक बूथ पर तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती हैं। इन बूथ पर महिला पुलिसकर्मी ही तैनात होंगी, इससे शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं, छात्राओं को अपनी परेशानी बताने में किसी प्रकार की हिचक महसूस नहीं होगी। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिदिन सभी थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए विभिन्न सोसायटियों, स्कूलों, कंपन‍ियों, मेट्रो स्टेशन, बस स्‍टैंड व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाकर रहते हुए महिलाओं को आत्मसुरक्षा व साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाता है।

महिला सशक्तिकरण अभियान, महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के सम्बन्ध में शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे मिशन शक्ति फेस-5.0, शुभ मंगल योजना, साइबर क्राइम एवं साइबर सुरक्षा की जानकारी प्रदान की जाती है।

महिलाओं, छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर-1090, आपातकालीन सेवा-112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098, वन स्टॉप सेंटर नंबर-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर-1076 व साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 के बारे में प्रतिदिन जानकारी प्रदान की जाती है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement