Pickup-car collision in Bhinmal: Three people including artificial jewelry businessman and his wife died-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 5:47 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

भीनमाल में पिकअप-कार की भीषण टक्कर : आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबारी और पत्नी शामिल समेत तीन की मौत

khaskhabar.com: शनिवार, 05 अक्टूबर 2024 3:37 PM (IST)
भीनमाल में पिकअप-कार की भीषण टक्कर : आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबारी और पत्नी शामिल समेत तीन की मौत
भीनमाल। एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जिसमें एक आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबारी भंवरलाल जैन (52) और उनकी पत्नी सूमा देवी (50) शामिल हैं। यह दुखद घटना 3 अक्टूबर को तब हुई जब दोनों मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। हादसा भीनमाल-रानीवाड़ा मार्ग के आलड़ी चौराहे पर हुआ, जब भंवरलाल अपनी कार चला रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, उनका वाहन एक पिकअप से टकरा गया, जो सामने से आ रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद, कार में सवार लोगों को निकालने के लिए आसपास के लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। भीनमाल के थानाधिकारी रामेश्वर लाल भाटी ने बताया कि पिकअप का ड्राइवर संजू खां (35) भी इस दुर्घटना का शिकार हो गया। सभी को तुरंत भीनमाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भंवरलाल और उनकी पत्नी सूमा देवी, दोनों अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते थे और हर साल नवरात्रि के दौरान अपने पैतृक गांव पोषाणा (जालोर) आते थे। इस साल, वे 3 अक्टूबर को अपने गांव आए थे और सुबह सुंधा माता के दर्शन के लिए रानीवाड़ा गए थे। भंवरलाल के साले भरतमल ने बताया कि उनका 11 अक्टूबर के बाद मुंबई लौटने का कार्यक्रम था।
इस हादसे ने उनके परिवार और समुदाय में गहरा शोक छा दिया है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है, और इस प्रकार के सड़क हादसों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement