Pickpockets showed their cleverness, stole one lakh rupees from the bag-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 10, 2024 5:04 pm
Location
Advertisement

टप्पेबाजों ने दिखाई हाथ की सफाई, झोले से उड़ाए एक लाख रुपये

khaskhabar.com : मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 3:00 PM (IST)
टप्पेबाजों ने दिखाई हाथ की सफाई, झोले से उड़ाए एक लाख रुपये
कोंच (जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमरसेना निवासी अमित कुमार, जो मटर खरीदने के लिए पंजाब नेशनल बैंक गए थे, उनकी मेहनत की कमाई महज कुछ ही पलों में टप्पेबाजों के हाथ लग गई। यह घटना लगभग दोपहर 12 बजे की है, जब अमित कुमार ने बैंक से एक लाख रुपये निकालकर अपने झोले में रखे और अन्य कामों के लिए बाजार चले गए।

बैंक से रुपये निकालने के बाद अमित बाजार में लोवर वापस करने गए। इसके बाद, भूतेश्वर मंदिर के पास स्थित चन्दकुआँ चौराहे पर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर समोसे खाने लगे। इसी दौरान, दो टप्पेबाज जो बैंक से ही अमित का पीछा कर रहे थे, उन्होंने मोटरसाइकिल पर टंगे झोले पर हाथ साफ कर दिया, जिसमें एक लाख रुपये रखे थे।
समोसे खाने के बाद जब अमित ने देखा कि उनकी मोटरसाइकिल पर झोला गायब है, तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी और बैंक व चौराहे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। फुटेज में दोनों टप्पेबाज बैंक और चौराहे पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे, जिससे घटना की पुष्टि हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाजों की पहचान कर ली। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना इलाके में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों का एक और उदाहरण है, जहां लोग बैंक और बाजार में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement