Advertisement
टप्पेबाजों ने दिखाई हाथ की सफाई, झोले से उड़ाए एक लाख रुपये
बैंक से रुपये निकालने के बाद अमित बाजार में लोवर वापस करने गए। इसके बाद, भूतेश्वर मंदिर के पास स्थित चन्दकुआँ चौराहे पर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर समोसे खाने लगे। इसी दौरान, दो टप्पेबाज जो बैंक से ही अमित का पीछा कर रहे थे, उन्होंने मोटरसाइकिल पर टंगे झोले पर हाथ साफ कर दिया, जिसमें एक लाख रुपये रखे थे।
समोसे खाने के बाद जब अमित ने देखा कि उनकी मोटरसाइकिल पर झोला गायब है, तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी और बैंक व चौराहे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। फुटेज में दोनों टप्पेबाज बैंक और चौराहे पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे, जिससे घटना की पुष्टि हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाजों की पहचान कर ली। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना इलाके में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों का एक और उदाहरण है, जहां लोग बैंक और बाजार में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जालौन
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement