PHED - Chief Minister budget announcements for the year 2023-24 are coming on the ground-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:07 pm
Location
Advertisement

पीएचईडी - धरातल पर उतर रही हैं मुख्यमंत्री की वर्ष 2023-24 की बजट घोषणाएं

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 मार्च 2023 6:17 PM (IST)
पीएचईडी - धरातल पर उतर रही हैं मुख्यमंत्री की वर्ष 2023-24 की बजट घोषणाएं
जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वर्ष 2023-24 शहरी जल संवर्धन से जुड़ी बजट घोषणाओं को अमलीजामा पहनाते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने 81.46 करोड़ रूपए की दो शहरी जल संवर्धन योजनाओं को मंजूरी दी है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड (आरडब्ल्यूएसएसएमबी) की वित्त समिति की बैठक में इसकी मंजूरी दी गई।

जयपुर शहर की दो जल संवर्धन योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इनमें 44 करोड़ 30 लाख रूपए की शहरी जल संवर्धन योजना, जगतपुरा से बगरू विधानसभा क्षेत्र के तहत नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 107, 108, 112, 116 एवं 117 के अंतर्गत आने वाली कॉलोनियों में रहने वाली 33 हजार से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा। इसमें 27 किलोमीटर से अधिक राइजिंग-वितरण डीआई पाइप लाइन तथा 48 किलोमीटर से अधिक एचडीपीई वितरण पाइप लाइन जोड़ने-बिछाने के कार्य किए जाएंगे। साथ ही, 20 लाख लीटर क्षमता का एक उच्च जलाशय, 12 लाख लीटर क्षमता का स्वच्छ जलाशय एवं पम्प हाउस का निर्माण किया जाएगा।

इसके अलावा 37.16 करोड़ रूपए की शहरी जल संवर्धन योजना, गैटोर से बगरू विधानसभा क्षेत्र के तहत नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 105,106 एवं 107 के अंतर्गत आने वाली कॉलोनियों में रहने वाली 28 हजार 600 से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा। इसमें 16 किलोमीटर से अधिक राइजिंग-वितरण डीआई पाइप लाइन तथा 45 किलोमीटर से अधिक एचडीपीई वितरण पाइप लाइन जोड़ने-बिछाने के कार्य किए जाएंगे। साथ ही, सिद्धार्थ नगर में 15 लाख लीटर क्षमता के एक उच्च जलाशय का निर्माण करवाया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी ने बताया कि शहरी जल संवर्धन योजना के तहत होने वाले इन कार्यों से जयपुर शहर के ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र की कई कॉलोनियों में राइजिंग एवं डिस्ट्रीब्यूशन लाइनों को सुदृढ़ किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement