Petrol pumps fined for not providing facilities to customers, Food Supply Department took strict action-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 27, 2025 5:56 am
Location

पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों को सुविधाएं नहीं मिलने पर जुर्माना, फूड सप्लाई विभाग ने की सख्ती

khaskhabar.com : सोमवार, 03 फ़रवरी 2025 4:30 PM (IST)
पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों को सुविधाएं नहीं मिलने पर जुर्माना, फूड सप्लाई विभाग ने की सख्ती
पटियाला। जिले के हाईवे और डिविजन सर्कल के पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों को दी जाने वाली बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर फूड सप्लाई विभाग ने कड़ा कदम उठाया है। विभाग की निदेशक डॉक्टर रूप प्रीत कौर ने बताया कि पटियाला राजपुरा रोड पर दो पेट्रोल पंपों पर वॉशरूम, हवा भरने वाले पंप आदि सुविधाएं सही तरीके से नहीं मिलने पर जुर्माना किया गया है।


इसके अलावा, फूड सप्लाई विभाग के अधिकारियों की एक टीम भी गठित की गई है, जिन्हें आदेश दिए गए हैं कि वे समय-समय पर पेट्रोल पंपों की जांच करें और सुनिश्चित करें कि सभी सुविधाएं ठीक ढंग से उपलब्ध हों।

यह कदम पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पेट्रोल पंपों पर साफ-सफाई और ग्राहकों की सुविधाओं को लेकर दिए गए निर्देशों के बाद उठाया गया है। इस सख्त कार्रवाई को पटियाला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुरूप लागू किया है, ताकि जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement