Personnel took oath of tobacco and drug free on World No Tobacco Day-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 12, 2024 2:04 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर कार्मिकों ने ली तम्बाकू एवं नशामुक्ति की शपथ

khaskhabar.com : बुधवार, 31 मई 2023 8:16 PM (IST)
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर कार्मिकों ने ली तम्बाकू एवं नशामुक्ति की शपथ
चूरू। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर बुधवार को विभिन्न कार्यालयों में तंबाकू निषेध व नशामुक्ति की शपथ का आयोजन किया गया।


इस सिलसिल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.आर. मीना ने जिला परिषद् कार्यालय में कार्मिकों को तम्बाकू निषेध व नशामुक्ति की शपथ दिलवाई। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर मीणा ने कहा कि नशा नाश की जड़ है। नशे की प्रवृत्ति से सामाजिक माहौल भी बिगड़ता है और व्यक्तिगत सम्बन्ध भी। नशे से केवल शारीरिक ही नहीं आर्थिक, सामाजिक, मानसिक और भावनात्मक के साथ नैतिक नुकसान भी उठाना पड़ता है।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम चौहान ने बताया कि कार्मिकों ने अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करने, अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से पर्यावरण को बचाने में योगदान की शपथ ली।

इस दौरान एसीईओ चौहान ने नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया। इस अवसर पर वरिष्ठ विधि अधिकारी मंजू लेकरा, हरिराम माहिचा, मानसिंह अधिशाषी अभियन्ता सुभाष चन्द्र मीना, प्रेमसिंह, सुरेश सैनी, रामस्वरूप सिहाग, धनराज चौहान, सहित समस्त स्टाफ ने तम्बाकू और नशामुक्ति की शपथ ली।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement