Advertisement
बीजेपी सरकार के घोटालों, बेरोजगारी, महंगाई से छुटकारा चाहती जनताः हुड्डा

रोहतक। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में किसान की सरसों से लेकर सब्जी, कर्मचारी से लेकर सरपंच तक हर कोई पिट रहा है। लेकिन, अब लाठी की चोट का बदला वोट की चोट से लेने का समय आ चुका है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का।
हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई में चल रहे कांग्रेस के ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के तहत लोगों को संबोधित कर रहे थे। अभियान के दूसरे दिन हुड्डा ने 6 गांवों मकड़ौली खुर्द, मकड़ौली कलां, लाढ़ोत भैयापुर, नसीरपुर, चमारिया और सिसरौली में जनसंपर्क किया।
हुड्डा ने कहाकि मौजूदा सरकार की नीतियों से कोई वर्ग खुश नहीं है। मध्य प्रदेश के किसानों का टमाटर, महाराष्ट्र के किसानों की प्याज और हरियाणा के किसानों का आलू व सरसों पिट रहे हैं। किसान, जवान और कर्मचारी से लेकर पंच-सरपंच तक हर कोई सरकार की लाठियों का शिकार हो चुका है। लेकिन अब जनता की बारी है। सरकार द्वारा दी गई लाठियों की चोट का जवाब जनता वोट की चोट से देगी।
हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का एलान करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर पंचायतों को उनके अधिकार दिए जाएंगे। कर्मचारियों के लिए OPS लागू होगी। किसान को एमएसपी, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ़्त प्लॉट और 2 कमरे का मकान दिया जाएगा। गरीब को पीले कार्ड, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती शुरू होगी। बड़े बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपए महीने की पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली, खिलाड़ियों के लिए पदक लाओ पद पाओ नीति दोबारा से शुरू की जाएगी।
किसानों की आय दोगुनी करने के बजाय खेती की लागत बढ़ा दीः
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी ने 2022 तक उनकी आय डबल करने का वादा किया था। लेकिन किसानों की आमदनी डबल तो दूर, इस सरकार ने खाद, बीज, दवाई, खेती उपकरणों पर भारी भरकम टैक्स लगाकर और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी करके खेती की लागत कई गुना बढ़ा दी है। पिछले दिनों उन्होंने लाडवा की मंडी का दौरा किया तो किसानों ने उन्हें बताया कि उनका आलू आज 50 पैसे प्रति किलो के रेट पर पिट रहा है। जबकि, उसे उगाने की लागत ₹5-6 प्रति किलो है। सरसों किसानों को भी एमएसपी नहीं मिल पा रही है।
ओबीसी को आरक्षण की श्रेणी से बाहर कियाः
हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी ने इस वर्ग का आरक्षण छीन लिया। क्रीमीलेयर में आय की सीमा को 8 से घटाकर 6 लाख करके सरकार ने बड़ी मात्रा में ओबीसी समुदाय को आरक्षण की श्रेणी से बाहर किया है। इसी तरह कांग्रेस सरकार द्वारा गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए चलाई गई 100-100 गज के प्लॉट देने की योजना को भी इस सरकार में बंद किया था। कांग्रेस के कार्यकाल में गरीब बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में भी मौजूदा सरकार ने कटौती और घोटाला किया।
हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई में चल रहे कांग्रेस के ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के तहत लोगों को संबोधित कर रहे थे। अभियान के दूसरे दिन हुड्डा ने 6 गांवों मकड़ौली खुर्द, मकड़ौली कलां, लाढ़ोत भैयापुर, नसीरपुर, चमारिया और सिसरौली में जनसंपर्क किया।
हुड्डा ने कहाकि मौजूदा सरकार की नीतियों से कोई वर्ग खुश नहीं है। मध्य प्रदेश के किसानों का टमाटर, महाराष्ट्र के किसानों की प्याज और हरियाणा के किसानों का आलू व सरसों पिट रहे हैं। किसान, जवान और कर्मचारी से लेकर पंच-सरपंच तक हर कोई सरकार की लाठियों का शिकार हो चुका है। लेकिन अब जनता की बारी है। सरकार द्वारा दी गई लाठियों की चोट का जवाब जनता वोट की चोट से देगी।
हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का एलान करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर पंचायतों को उनके अधिकार दिए जाएंगे। कर्मचारियों के लिए OPS लागू होगी। किसान को एमएसपी, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ़्त प्लॉट और 2 कमरे का मकान दिया जाएगा। गरीब को पीले कार्ड, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती शुरू होगी। बड़े बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपए महीने की पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली, खिलाड़ियों के लिए पदक लाओ पद पाओ नीति दोबारा से शुरू की जाएगी।
किसानों की आय दोगुनी करने के बजाय खेती की लागत बढ़ा दीः
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी ने 2022 तक उनकी आय डबल करने का वादा किया था। लेकिन किसानों की आमदनी डबल तो दूर, इस सरकार ने खाद, बीज, दवाई, खेती उपकरणों पर भारी भरकम टैक्स लगाकर और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी करके खेती की लागत कई गुना बढ़ा दी है। पिछले दिनों उन्होंने लाडवा की मंडी का दौरा किया तो किसानों ने उन्हें बताया कि उनका आलू आज 50 पैसे प्रति किलो के रेट पर पिट रहा है। जबकि, उसे उगाने की लागत ₹5-6 प्रति किलो है। सरसों किसानों को भी एमएसपी नहीं मिल पा रही है।
ओबीसी को आरक्षण की श्रेणी से बाहर कियाः
हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी ने इस वर्ग का आरक्षण छीन लिया। क्रीमीलेयर में आय की सीमा को 8 से घटाकर 6 लाख करके सरकार ने बड़ी मात्रा में ओबीसी समुदाय को आरक्षण की श्रेणी से बाहर किया है। इसी तरह कांग्रेस सरकार द्वारा गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए चलाई गई 100-100 गज के प्लॉट देने की योजना को भी इस सरकार में बंद किया था। कांग्रेस के कार्यकाल में गरीब बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में भी मौजूदा सरकार ने कटौती और घोटाला किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
रोहतक
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
