Advertisement
पूर्वांचल की जनता भाजपा का करेगी सफाया : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि ये लोग जो कहते हैं, शहजादे-शहजादे, इस बार दोनों शहजादे मिलकर ऐसी शह देंगे और जनता ऐसी मात देगी कि इनका पता नहीं लगेगा। ये पीडीए परिवार जो जुड़ गया है, 4 तारीख को देखना नई फिल्म रिलीज होगी, जो भाजपा वाले बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, ढूंढे जाएंगे, ये अभिनय वाले जो पूरे के पूरे जुटे हुए हैं, यहां से लेकर दिल्ली तक आपके अधिकारों को छीन रहे हैं, आपके सम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं और बाबा साहब के दिए हुए संविधान को खत्म करने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि निवेश के बड़े-बड़े आयोजन हुए, भाजपा के लोगों ने धोखा देने के लिए ये आयोजन किए और कोई भी जमीन पर नहीं पहुंचा। जो सरकार कहती थी कि लाखों का निवेश आया है तो कोई भी कारखाना जमीन पर लगा हो तो बता दो? किसी को नहीं पता था कि रेल, हवाई अड्डे, एलआईसी, बंदरगाह बिक जाएंगे। क्या किसी को पता था कि आधी रात को नोट बंद हो जाएंगे? अग्निवीर की तरह पुलिस की नौकरी भी तीन साल की हो जाएगी। आजमगढ़ वालों इस बार रुकना नहीं।
अखिलेश यादव ने कहा कि छठे चरण का चुनाव इन्हें न जाने कहां भगा देगा। हमारा रिश्ता यहां से नया नहीं है। ऐसा रिश्ता किसी का नहीं हो सकता है, जैसा हमारा रहा है। सड़कें चौड़ी करनी हों या अस्पताल बनाने हों, नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने ही ये काम किया था। आजमगढ़ का कभी भी सम्मान बढ़ाना होगा तो वो भी करेंगे।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
आजमगढ़
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement