Advertisement
हर घर में जल व घर से निकलते ही सड़क देखते हैं लोग; सड़कों, पेयजल की गुणवता से नहीं होगा कोई समझौता : रणबीर गंगवा
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा शनिवार को पहले लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक में मंत्री ने कैथल जिले में चल रही विभाग की परियोजनाओं की जानकारी हासिल की।
उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि एजेंसी यदि टेंडर निर्धारित दर से कम दर पर भी टेंडर लेती है तो गुणवता सुनिश्चित करना उसका कर्तव्य है। गुणवता से किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। यदि कम दर पर टेंडर लेकर खामियां मिलती हैं तो यह एजेंसी व अधिकारियों की कमी होगी। उन्होंने हलका अनुसार 25 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने संबंधी योजना की भी जानकारी हासिल की। सड़कों के लिए जितना पैसा आएगा, उसे शत-प्रतिशत खर्च किया जाए। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि एजेंसी सड़क निर्माण में सड़क उखाड़ कर सारा का सारा पुराना मटीरियल प्रयोग न करे।
उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पहले के जमाने में लोग अपने पैसे खर्च कर प्याऊ लगाकर पानी पिलाते थे। यह स्वयं मेरा व अधिकारियों का सौभाग्य है कि उन्हें लोगों को पेयजल की सेवा का अवसर मिला है। इसीलिए इसे अपना रोजगार समझने के साथ-साथ धार्मिक दृष्टि से भी देखते हुए लोगों के घरों तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए एसटीमेट बनाएं। एसटीपी हों या पेयजल प्रोजेक्ट, वहां फिल्टर व अन्य मशीनीरी का समय-समय पर निरीक्षण कर सफाई सुनिश्चित करवाएं। सीवरेज डालते समय उखाड़ी गई सड़कों या गलियों पर चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि ऐसे अधूरे कार्याें से लोगों को असुविधा तो होती ही है, साथ में सरकार की छवि पर भी असर होता है। जब काम पर पूरा पैसा खर्च किया जा रहा है तो उसे अधूरा न छोड़ा जाए। मंत्री ने अधिकारियों द्वारा जिले की सड़कों, पेयजल आपूर्ति व एसटीपी आदि के लिए बताई गई जरूरतों को भी जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
कैथल
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement