Advertisement
पीएम मोदी की गारंटी और सीएम नीतीश के विकास पर जनता को भरोसा: दिलीप जायसवाल

उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और भाजपा नेता मंगल पांडे की हालिया मुलाकात पर कहा कि गठबंधन में यह एक सामान्य प्रक्रिया है। जब सभी दल मिलकर सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार करते हैं, तो आपस में बातचीत होती रहती है।
उम्मीदवारों की अंतिम सूची पर उन्होंने कहा कि यह काम केंद्रीय नेतृत्व के जिम्मे है। मुझे विश्वास है कि जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा।
भाजपा कार्यकर्ताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में हमारे कार्यकर्ता ही अभियान की रीढ़ हैं, वही सशक्त कड़ी जो जनता के विश्वास को हमारे संकल्पों से जोड़ती है। कार्यकर्ता का परिश्रम ही विजय की आधारशिला है, और उनकी निष्ठा ही संगठन की सबसे बड़ी पूंजी।
पीएम मोदी के जल जीवन मिशन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हर घर जल का सपना साकार हो रहा है। यह योजना बिहारवासियों के जीवन में एक नई क्रांति लाई है। राज्य के 1.57 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल जल कनेक्शन मिल चुका है और प्रत्येक ग्रामीण को प्रतिदिन 70 लीटर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
प्रमुख खबरें
Advertisement
Traffic
Features


