Advertisement
एनकाउंटर के नाम पर जनता को डराया जा रहा है : अखिलेश यादव

उन्होंने योगी सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सफेद टेबल पर बैठकर काले झूठ बोलती है। गोमती नदी की सफाई की योजना सिर्फ कागजों में है। जो सीवर का पानी गिर रहा है, उसका कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। योगी सरकार 'गोमती रिवाइवल मिशन' का ढोंग कर रही है।
अखिलेश ने कहा, "जब समाजवादी सरकार थी, तब हमने गोमती और वरुणा नदी की सफाई का मॉडल बनाया था। वही मॉडल भविष्य में नदियों को स्वच्छ बनाएगा। लेकिन मौजूदा सरकार नदियों को नहीं, बजट को साफ कर रही है। यह सरकार केवल योजनाओं के नाम पर पैसा लूटने की तैयारी करती है।"
अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के प्रति मौजूदा सरकार कभी ईमानदार नहीं रही। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर प्लेटफॉर्म बनाने का काम अब हो रहा है तो नौ साल पहले क्यों नहीं किया गया?
उन्होंने कहा, "अब तो गरीब सोने की नथुनी भी नहीं खरीद सकता। स्वदेशी का नारा केवल जनता को गुमराह करने के लिए है। सरकार सच में स्वदेशी के पक्ष में है तो विदेशी वस्तुओं पर टैरिफ क्यों नहीं बढ़ाती?
सपा प्रमुख ने कहा कि अगर एनकाउंटर से कानून व्यवस्था सुधरती तो अखिलेश दुबे जैसे लोगों का भी एनकाउंटर हो चुका होता। उन्होंने आरोप लगाया कि वाल्मीकि समाज के बेटे की हत्या भेदभाव की वजह से हुई, लेकिन सरकार दोषियों को सजा नहीं दिला रही है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर फिर से किसानों, मंडियों और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास का काम तेजी से शुरू किया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जब उनसे आजम खान की सुरक्षा को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "आजम खान को सुरक्षा मिलनी चाहिए।"
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
लखनऊ
Advertisement
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


