Pattas distributed in Municipal Corporation South Ward No. 68 and 69-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 12, 2024 3:02 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

नगर निगम दक्षिण वार्ड संख्या 68 व 69 में किए पट्टे वितरित

khaskhabar.com : शुक्रवार, 09 जून 2023 2:14 PM (IST)
नगर निगम दक्षिण वार्ड संख्या 68 व 69 में किए पट्टे वितरित
जोधपुर। मुख्यमंत्री गहलोत की बचत, राहत और बढ़त की मंशा अनुरूप पूरे प्रदेश में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में इन दिनों महंगाई राहत कैंप के साथ प्रशासन गांव एवं शहर के संग अभियान संचालित हो रहे है। इन शिविरों में आमजन को पात्रता अनुसार जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हाथ-हाथों मिल रहा हैं।


नगर निगम दक्षिण के वार्ड संख्या 68 एवं 69 का महंगाई राहत कैंप इन्दिरा पार्क सर प्रताप कॉलोनी रातानाडा में आयोजित हो रहा है।

महंगाई राहत कैंप में अध्यक्ष राज्य पशुधन विकास बोर्ड (राज्यमंत्री) राजेंद्र सिंह सोलंकी, शिविर प्रभारी उपायुक्त नगर निगम (दक्षिण) गोपाल परिहार, भंवरलाल हटवाल, पूर्व पार्षद लक्ष्मण नायक, महेंद्र सिंह परिहार, वसीम जॉय, अब्दुल जारिफ चौबदार, जागृति आसनानी, तारा सिंह भाटी, भंवर लाल चौहान, असलम खान,सहायक निदेशक मनमीत कौर,प्रशासनिक अधिकारी आनंद प्रकाश उपस्थित रहे।

महंगाई राहत कैंप में राजेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल,वरिष्ठ नागरिकों को सुनने की मशीन एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुगमता से चलने के लिए छड़ी सहित कैंप में 5 व्यक्तियों को 69 ए के तहत पट्टे वितरित किए गए। साथ ही कैंप में पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन किया गया।

इस अवसर पर शिविर प्रभारी ने अधिकारियों और कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि योजनाओं की जानकारी शिविर में उपस्थित लोगों देवें जिससे पात्र लाभार्थी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement