Patiala Police handed over 200 vehicles worth Rs 5 crore to their owners-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 4:08 am
Location
Advertisement

पटियाला पुलिस ने 5 करोड़ रुपये के 200 वाहनों को उनके मालिकों को सौंपा

khaskhabar.com : शनिवार, 28 सितम्बर 2024 2:13 PM (IST)
पटियाला पुलिस ने 5 करोड़ रुपये के 200 वाहनों को उनके मालिकों को सौंपा
पटियाला। जिला के विभिन्न थानों में पड़े मोटरसाइकिल, स्कूटर, और अन्य वाहनों को आज पुलिस द्वारा उनके असली मालिकों को सौंपा गया। इन वाहनों की कुल कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मौके पर पटियाला के एसएसपी, डॉ. नानक सिंह (आईपीएस), ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि अदालत के आदेश प्राप्त करने के बाद इन वाहनों को उनके मालिकों को लौटाया जा रहा है।

एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि थानों में कई मामलों के अधीन यह वाहन लंबे समय से पड़े थे, जिसके चलते थानों में स्थान की कमी हो गई थी। उन्होंने बताया कि करीब 200 वाहनों को आज मालिकों के सुपुर्द कर दिया गया है, जिससे थानों में जगह भी खाली हो गई है।
उन्होंने आगे कहा कि अन्य लंबित मामलों में भी वाहन मालिकों से संपर्क किया जा रहा है, ताकि वे अपने केस से संबंधित थानों में आकर इन वाहनों को प्राप्त कर सकें। एसएसपी ने इस प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस का प्रयास है कि अधिक से अधिक वाहन जल्द से जल्द उनके असली मालिकों को सौंपे जा सकें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement