Part-time Class IV workers of Haryana Education Department will work only for 5 hours-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 7:26 pm
Location
Advertisement

हरियाणा शिक्षा विभाग के अंशकालीन चतुर्थ श्रेणी कर्मी 5 घंटे ही काम करेंगे

khaskhabar.com : गुरुवार, 08 जून 2023 7:00 PM (IST)
हरियाणा शिक्षा विभाग के अंशकालीन चतुर्थ श्रेणी कर्मी 5 घंटे ही काम करेंगे
पंचकूला। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल की अध्यक्षता में शिक्षा सदन, सेक्टर 5, पंचकूला में वीरवार को हुई मीटिंग में चतुर्थ श्रेणी यूनियन की मांग पर विभाग के अंशकालीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का कार्य समय 5 घण्टे करने निर्णय लिया गया ताकि यह कर्मचारी निगम वेज अनुसार मानदेय लेने के पात्र बन जाएं।
बैठक में अवगत करवाया गया कि राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को स्कूल अनुसार अलग-अलग घण्टे कार्य करने की अनुमति दी हुई है। इसके कारण उन्हें अलग अलग वेतन दिया जा रहा है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का सभी स्कूलों में कार्य समय बढ़ाए जाने और इनकी वेजेज कौशल निगम के तहत लाने का निर्णय लिया गया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजकीय माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के कार्य के समय को बढ़ाए जाने और वेतन निगम वेज के अनुसार दिये जाने से सभी जिलों में इन वर्कर की वेतन विसंगति दूर हो जाएगी।
सभी पार्ट टाइम कर्मचारियों को एक समान वेतन मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह सभी औपचारिकताएं जून मास में पूरी कर ली जाए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर, स्कूल शिक्षा निदेशक डा. अशंज सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement