Parliamentary Representative has taken the grating block office in gonda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 3:43 pm
Location
Advertisement

सांसद प्रतिनिधि ने झंझरी ब्लाक कार्यालय का लिया जायजा

khaskhabar.com : मंगलवार, 18 अप्रैल 2017 8:29 PM (IST)
सांसद प्रतिनिधि ने झंझरी ब्लाक कार्यालय का लिया जायजा


गोंडा। जनपद में ब्लाक प्रमुखों के थोक इस्तीफे के बाद सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि संजीव सिंह ने झंझरी ब्लाक कार्यालय पहुंचकर पूर्व सरकार में किये गये कार्यों का जायजा लिया। पता चला कि क्षेत्र पंचायत चुनावों के बाद से अभी तक किसी भी क्षेत्र पंचायत सदस्य से न तो कार्यों हेतु प्रस्ताव लिया गया था और न ही कोई कार्य कराया गया। संजीव सिंह ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव रखने हेतु निर्देशित किया और सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराने के लिए पूर्ण सहयोग का आष्वासन दिया। ब्लाक कर्मियों एवं उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत जनता की सेवा करने के प्रथमिक माध्यमों में से एक है, विकास कार्यों के लाभ को प्रत्येक क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सभी कर्मियों एवं सदस्यों का कर्तव्य है तथा कर्तव्यों को पूरा करने में किसी भी प्रकार की शिथिलता कतई स्वीकार नहीं की जाएगी।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement