Parents and students protested after the principals transfer.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 11, 2025 1:29 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

प्रिंसिपल का तबादला होने पर अभिभावक और विद्यार्थियों ने किया विरोध-प्रदर्शन

khaskhabar.com: बुधवार, 24 सितम्बर 2025 8:42 PM (IST)
प्रिंसिपल का तबादला होने पर अभिभावक और विद्यार्थियों ने किया विरोध-प्रदर्शन
-अभिभावकों ने कहा तबादला निरस्त नहीं हुआ, बच्चों की कटवा लेंगे टीसी चौमूं। गोविंदगढ़ ब्लॉक के ग्राम झीड़ा स्कूल के प्रिंसिपल का तबादला डूंगरपुर हो जाने के विरोध में बुधवार को स्कूल के ताला जड़कर अभिभावक और विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों और अभिभावकों को कहना था, कि प्रिंसिपल विद्या प्रकाश मीणा के झीड़ा स्कूल में आने के बाद शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में काफी सुधार हुआ है। जिस स्कूल में एक अच्छा शैक्षिक माहौल बना हुआ है। इसलिए प्रिंसिपल मीना का तबादला निरस्त किया जाए, अन्यथा हम अपने बच्चों की टीसी कटवा कर किसी दूसरी स्कूल में दाखिला दिलाएंगे। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृपा निधि ने बताया कि स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन करने व स्कूल स्टाफ को भी स्कूल में प्रवेश नहीं करने देने की सूचना मिलने पर, मैं स्कूल में पहुंचा और अभिभावकों व बच्चों से समझाइश की।इसके बाद स्कूल स्टाफ को तो स्कूल में प्रवेश करने दिया गया, लेकिन बच्चे स्कूल में नहीं आए। अभिभावकों का कहना था कि तबला निरस्त नहीं हुआ, तो बच्चों की टीसी कटवाएंगे। सीबीईओ ने बताया कि मामले की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारी को भिजवा दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement