Paper leak accused promoted in Rajasthan,-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 26, 2023 8:23 am
Location
Advertisement

राजस्थान में पेपर लीक के आरोपी का 'प्रमोशन' हुआ, यहां पढ़ें

khaskhabar.com : रविवार, 28 मई 2023 6:12 PM (IST)
राजस्थान में पेपर लीक के आरोपी का 'प्रमोशन' हुआ, यहां पढ़ें
जयपुर, । राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में गिरफ्तार और उदयपुर जेल में बंद सरकारी स्कूल के निलंबित उप-प्राचार्य को कथित तौर पर प्राचार्य के रूप में 'प्रमोशन' (पदोन्नत) कर दिया गया है। राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की एक टीम ने अनिल कुमार मीणा उर्फ शेर सिंह को ओडिशा से गिरफ्तार किया था।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अनिल कुमार मीणा की पदोन्नत की पुष्टि नहीं की है, वहीं भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा के कार्यालय ने आईएएनएस से बात करते हुए दावा किया कि अनिल कुमार मीणा का राज्य सरकार की हाल ही में जारी पदोन्नति सूची में नाम है।

भाजपा सांसद पेपर लीक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने अनिल कुमार मीणा के बारे में राज्य सरकार को अहम सुराग भी दिए थे।

राजस्थान पुलिस ने पूर्व में अनिल कुमार मीणा के संबंध में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement