Pakistan will have to face the consequences of its nefarious act: Defense expert Sanjeev Srivastava-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 22, 2025 10:28 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

पाकिस्तान को नापाक हरकत का अंजाम भुगतना होगा : रक्षा विशेषज्ञ संजीव श्रीवास्तव

khaskhabar.com: शनिवार, 10 मई 2025 1:22 PM (IST)
पाकिस्तान को नापाक हरकत का अंजाम भुगतना होगा : रक्षा विशेषज्ञ संजीव श्रीवास्तव
वाराणसी । ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान लगातार भारत को टारगेट करते हुए हमले कर रहा है। पाकिस्तान की ओर से सीमापार गोलाबारी के साथ भारतीय हवाई क्षेत्र में ड्रोन और मिसाइल से भी भारत पर हमले किए जा रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलाबारी में राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (एडीडीसी) राज कुमार थापा की भी मौत हो गई है। भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव पर रक्षा विशेषज्ञ संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकत का अंजाम तो भुगतना ही होगा।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान रक्षा विशेषज्ञ ने कहा कि "निःसंदेह, हमारे कई सैनिकों और नागरिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है। पाकिस्तान ने बेशर्मी से नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया है और न केवल ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं, बल्कि नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी भी की है। यहां तक कि मंदिर, गुरुद्वारे और चर्च जैसे धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया गया है, जिसमें बच्चों के हताहत होने की खबरें हैं। पाकिस्तान के इस बेहद गैरजिम्मेदाराना व्यवहार की सजा मिलनी चाहिए। पाकिस्तान को इस दुस्साहस की कीमत चुकानी होगी। भारत इसके लिए पूरी तरह सक्षम, तैयार और दृढ़ है।
पाकिस्तान की ओर से पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पीओके के कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। पाकिस्तान जवाब में भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों पर निशाना साध रहा है। संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि भारत की कार्रवाई अब अनिवार्य है। भारत की बड़ी विजय होनी चाहिए। हमें पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सारी शक्ति लगा देनी चाहिए।
भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि अगर ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान कोई स्टेप लेता है तो जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन दिनों में हमने देखा है कि पाकिस्तान लोगों को टारगेट कर रहा है। पाकिस्तान ने भारत के ऊपर हमले बढ़ा दिए। मिसाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है। भारत को अब जवाब देना ही होगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement