Padyatra started to register Oran land in revenue records, will walk 60 kilometers-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 8, 2024 2:27 pm
Location
Advertisement

ओरण भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में में दर्ज कराने के लिए पदयात्रा शुरू, 60 किलोमीटर चलेंगे

khaskhabar.com : रविवार, 28 जुलाई 2024 5:38 PM (IST)
ओरण भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में में दर्ज कराने के लिए पदयात्रा शुरू, 60 किलोमीटर चलेंगे
जैसलमेर। ओरण क्षेत्र को रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की मांग को लेकर जिले की ओरण टीम ने आज पदयात्रा शुरू की। ओरण बचाओ टीम के सुमेर सिंह सांवता ने बताया कि हमने देगराय ओरण के मणीयारा तला से आज सुबह 7 बजे पदयात्रा शुरू की है। ये पदयात्रा 60 किमी का सफर तय करके कल जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी के घर जाएगी। जैसलमेर एमएलए को ओरण क्षेत्र को रेवेन्यू रेकॉर्ड में दर्ज करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।

इस पदयात्रा में ओरण बचाओ टीम के 15-20 सदस्य हिस्सा ले रहे है। सुमेर सिंह सांवता ने बताया कि जिले में ओरण बचाने के लिए टीम लगातार पदयात्रा करके सरकार को जगाने का काम कर रही है। एक बार फिर ओरण को बचाने के लिए पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। ये ओरण यात्रा देगराय ओरण, देवीकोट, छोड़, सांगाणा, आकल फांटा, डाबला से होते हुए 29 जुलाई को सुबह जैसलमेर शहर पहुंचेगी। इस दौरान 60 किमी का सफर पैदल तय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीच में आने वाले गांवों के ग्रामीणों को भी ओरण को लेकर जागरूक करने का काम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement