Advertisement
युवा शक्ति कार्यक्रम का आयोजन

भरतपुर। भरतपुर में मंगलवार को जिला कलेक्टर आलोक रंजन की पहल पर मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत जिले में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे तकनीकी एवं व्यावसायिक दक्षता प्राप्त युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिससे इन युवाओं की ऊर्जा को जिले में चल रहे विकास कार्यों को गति प्रदान करने हेतु बेहतर उपयोग में लिया जा सके। वहीं संवाद कार्यक्रम में युवाओं से वार्ता कर उनकी अपेक्षाओं के बारे में पूछा गया। युवा किस फील्ड में कार्य करना चाहते हैं। कार्य करने से उनको क्या क्या जानकारी मिल सकती है। जिससे उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी मदद मिल सके इस बारे में भी संवाद किया गया। कार्यक्रम के दौरान इंटर्नीज के द्वारा अपने कार्यों के बारे में बताया और उनको क्या क्या परेशानी आ रही है। इसके बारे में भी रोजगार अधिकारी को जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान जिला रोजगार रघुवीर सिंह ने बताया कि इस संवाद कार्यक्रम में बीटेक, बीसीए, बीएससी, एमएससी, बीकाॅम, एमकाॅम, पाॅलिटेक्निक, बीएससी नर्सिंग स्नातक के साथ आईटीआई एवं अन्य तकनीकी और व्यावसायिक दक्षता प्राप्त बेरोजगार इन्टर्नीज को आमंत्रित किया गया था। जहां आईएएस गौरव सालंुखें के द्वारा इन युवाओं से संवाद किया गया। अजय मेनारिया ने बताया कि जिला कलेक्टर आलोक रंजन की पहल पर युवा शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विभिन्न विभागों में इंटर्न कर रहे बेरोजगार युवाओं से संवाद किया गया। जिले में चल रहे विकास कार्यों में युवाओं की भागीदारी को लेकर चर्चा की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
भरतपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
