Advertisement
नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन का एक वर्ष पूर्ण - गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को करेंगे उद्घाटन, सीएस पंत बोले दंड से न्याय की ओर बढ़े

नये अपराधी कानून पर आयोजित होने जा रही प्रदर्शनी के शनिवार को पुलिस मुख्यालय के ऑडिटोरियम में मुख्य सचिव राजस्थान सरकार सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह भास्कर ए सावंत और महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा की मौजूदगी में कर्टन रेजर (Curtain Raiser) कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य सचिव पंत ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार नए आपराधिक कानून जनता का, जनता द्वारा, जनता के लिए की भावना को मजबूत करते हैं जो लोकतंत्र की नींव है। उन्होंने कहा कि बरसों बाद औपनिवेशिक कानूनों में व्यापक बदलाव हुए हैं, जिसने देश को दंड की पुरानी अवधारणा से हटाकर न्याय की ओर प्रवृत्त किया है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि यह प्रदर्शनी दिल्ली के बाद अब राजस्थान में नए कानूनों के क्रियान्वयन से आए परिवर्तनों को दर्शाएगी, जहां डेमो द्वारा विस्तृत जानकारी मुहैया कराई जाएगी।
पंत ने सभी से इन नए कानूनों की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने में सकारात्मक सहभागिता निभाने का आह्वान किया। कानूनी बदलाव के साथ पंत ने राजस्थान सरकार की विकास केंद्रित उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विगत समय में हुए 35 लाख करोड़ के एमओयू में से 7 लाख करोड़ के एमओयू धरातल पर आकार ले चुके हैं और इस दौरान 4 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग तथा 8 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में दुग्ध उत्पादकों को दूध सब्सिडी हेतु 364 करोड़ रुपयों का हस्तांतरण, 47,000 विद्यार्थियों के लिए यूनिफॉर्म हेतु 260 करोड़ रुपये की सब्सिडी को डीबीटी के माध्यम से वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही ‘विकसित राजस्थान-2047’ कार्ययोजना का विमोचन तथा 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ किया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) भास्कर ए सावंत ने कहा कि कानून को पढ़ना और समझना कठिन कार्य है परंतु इस प्रकार की प्रदर्शनियों के माध्यम से कानून को सरल व प्रायोगिक तरीके से समझना आसान हो जाता है। उन्होंने इस कार्य में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को भी उजागर किया।
इस अवसर पर डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने नए कानूनों को नव विधान बताते हुए कहा कि यह पूरी तरह से पारदर्शिता और त्वरित न्याय प्रदायगी पर केंद्रित है। उन्होंने उल्लेख किया कि न्याय के लिए विभिन्न स्तरों पर समय सीमाएं तय की गई हैं, जिससे महिला, बच्चों और समाज के हर वर्ग को बिना किसी देरी के सुगमता से न्याय मिल सके। उन्होंने सभी हितधारकों और आमजन से अपील की कि वे न्याय की इन महत्वपूर्ण जानकारियों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में सक्रिय भागीदारी निभाएँ, ताकि कानूनी प्रक्रिया में आया यह सकारात्मक बदलाव ज़मीनी स्तर पर महसूस किया जा सके।
आरंभ में मुख्य सचिव पंत ने रिमोट का बटन क्लिक कर कर्टन रेजर कार्यक्रम का आरंभ किया। आरंभ मर अतिरिक्त महानिदेशक व राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक एस. सेंगाथिर ने अतिथियों और मीडियाकर्मियों का स्वागत करते हुए प्रदर्शनी के महत्व और नए कानूनों के सकारात्मक बदलावों पर आयोजित हो रही प्रदर्शनी की विषयवस्तु पर प्रकाश डाला।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
जयपुर
Advertisement
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features



