One thousand saplings planted under Chief Ministers Tree Plantation Maha Abhiyan, more than 7 crore saplings will be planted in Rajasthan: In-charge Minister-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 6:27 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत लगाए एक हजार पौधे, राजस्थान में लगाएंगे 7 करोड़ से अधिक पौधे : प्रभारी मंत्री

khaskhabar.com: बुधवार, 07 अगस्त 2024 4:47 PM (IST)
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत लगाए एक हजार पौधे, राजस्थान में लगाएंगे 7 करोड़ से अधिक पौधे : प्रभारी मंत्री
सवाईमाधोपुर। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम का जिला स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम हरियाली तीज के शुभ अवसर पर बुधवार को सवाईमाधोपुर जिले की खंडार पंचायत समिति के ग्राम बानीपुरा बालाजी मंदिर परिसर में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक, खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल, प्रभारी सचिव संदीप वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित हुआ। प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया है। इस अभियान से पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला गैस योजना के माध्यम से पेड़ों की कटाई रूकने के साथ माता-बहिनों को चूल्हे के धुंए से राहत मिली है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने एनएफएसए में आने वाले प्रदेश के 70 लाख परिवारों को 450 रूपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा से गरीबों को राहत मिली है। उन्होंने सभी किसानों को जैविक खेती अपनाने और खेती में रसायनिक खाद तथा कीटनाशकों का प्रयोग कम से कम करने का आग्रह किया है।
खण्डार विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सरकार के सभी मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सभी 7 करोड़ से अधिक राजस्थान वासियों से एक पेड़ मां के नाम लगाने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने परिवर्तित बजट-2024-25 में खण्डार को नगर पालिका बनाने के साथ जो अन्य घोषणाओं के माध्यम से विकास की गंगा बहाई है उसके लिए उन्होंने सभी खण्डार वासियों की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीयाकुमारी तथा प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक का आभार व्यक्त किया है।
इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, सीसीएफ अनूप के.आर., जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement