One side cashless and opp. side is without cash, how can manage ...-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:49 pm
Location
Advertisement

एक तरफ कैशलेस, दूसरी तरफ विदआऊट कैश, कैसे चले गाडी ...

khaskhabar.com : मंगलवार, 23 मई 2017 12:59 PM (IST)
एक तरफ कैशलेस, दूसरी तरफ विदआऊट कैश, कैसे चले गाडी ...
चंबा। एक तरफ जहां भारत सरकार ने कैशलैस की पाॅलिसी अपना रखी है, वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर यह कैशलैस सुविधा विदआऊट कैश जैसी असुविधा बनती जा रही है। इन्हीं कुछ जगहों में से एक है चंबा जिले का चुवाडी इलाका जहां कैशलैस पाॅलिसी का साकार होना चुवाड़ी में दूर की कौड़ी नजर आता है। पेट्रोल और गैस सेवा कैशलैस नहीं हो पाई है। यहां लोगों को कार्ड स्वाइप की सुविधा नहीं मिल पा रही है। देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले सैलानियों को पेट्रोल पंप पर ये सुविधा उपलब्ध न होने के काफी दिक्कत पेश नजर आ रही है। गौर करने वाली बात यह है कि एक ओर जहां देशभर के करीब-करीब सभी राज्यों और जिलों में कम से कम पेट्रोल पंप पर आॅनलाइन ट्रांजेक्शन या आॅनलाइन पेमेंट सुविधा चालू हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर यहां कई महीनों बाद भी कार्ड स्वाइप सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है।

काबिलेगौर है कि चम्बा, डलहौज़ी तथा खज्जियार जाने वाले पर्यटक वाहन वाया जोत, चुवाड़ी से गुजरते हैं। सदवां के पास स्थित पेट्रोल पंप के बाद चम्बा से पहले चुवाड़ी में ही पेट्रोल पंप स्थित है। लिहाज़ा पर्यटक वाहन चुवाड़ी के निजी पेट्रोल पंप में तेल डलवाते हैं। यहां कार्ड स्वाइप सुविधा न मिलने के कारण उन्हें समस्या पेश आती है। दूसरी और पेट्रोल पंप प्रबंधन की मानें तो कई साल पहले से स्वाइप मशीन यहां मौजूद है। इसके सही ढंग से कान न करने के चलते करीब एक साल से पहले संबंधित बैंक को इसकी मरम्मत की मांग की गई है मगर अब तक इसका कोई हल नहीं निकला है। चुवाड़ी की गैस एजेंसी में भी यही हाल है। यहां तैनात कर्मचारी ने बताया कि स्वाइप मशीन तो लगा दी गयी है मगर दूरसंचार लाईन की समस्या के दूर होते ही ये सुविधा लोगों को मिल जायेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement