One person injured in wildlife attack in the area adjacent to Ranthambore Park-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 6:27 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

ऱणथंभौर पार्क से सटे इलाके में वन्यजीव के हमले में एक व्यक्ति घायल

khaskhabar.com: शनिवार, 06 जुलाई 2024 6:25 PM (IST)
ऱणथंभौर पार्क से सटे इलाके में वन्यजीव के हमले में एक व्यक्ति घायल
सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर रणथंभौर नेशनल पार्क से सटे इलाके में वन्यजीव के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के परिजनों के मुताबिक हरिजन बस्ती निवासी गोवर्धन सैनी शौच के लिए जंगल की ओर गया था। तभी झाड़ियों की ओट में छिपे हुए एक वन्यजीव ने गोवर्धन सैनी पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। चिल्लाने पर आसपास के लोग जंगल की ओर दौड़े और घायल को जिला मुख्यालय के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया। घायल गोवर्धन सैनी के सिर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर रूप से चोट आई है। चिकित्सकों ने घायल की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया है। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नही हुई कि किस जंगली जानवर ने गोवर्धन सैनी पर हमला किया है। वन विभाग की टीम हमला करने वाले जंगली जानवर की पहचान करने के प्रयास में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement