One boy killed in firing during celebration in Bihar Bhojpur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 25, 2023 11:15 am
Location
Advertisement

बिहार के भोजपुर में जश्न के दौरान फायरिंग में एक लड़के की मौत

khaskhabar.com : बुधवार, 03 मई 2023 07:18 AM (IST)
बिहार के भोजपुर में जश्न के दौरान फायरिंग में एक लड़के की मौत
पटना । बिहार के भोजपुर जिले में जश्न के दौरान फायरिंग में 17 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई। मृतक आर्यन कुमार (17) सीआरपीएफ जवान का बेटा था।

वह एक विवाह समारोह के दौरान आयोजित एक नृत्य कार्यक्रम देख रहे थे, जहां एक करिया यादव ने शराब के नशे में कई राउंड फायरिंग की। एक गोली आर्यन के गले में लगी।

मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे सदर अस्पताल आरा लाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

एक चश्मदीद के मुताबिक, कुछ महिला डांसर स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं। करिया यादव मंच पर चढ़ गए और देशी पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी।

चंडी थाने के एसएचओ सौरव कुमार ने कहा, हमने आरोपी की पहचान कर ली है। उस पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement