One accused who attacked Pahada police station arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 1:12 pm
Location
Advertisement

पहाड़ा थाना पुलिस पर हमला करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : रविवार, 04 जून 2023 6:08 PM (IST)
पहाड़ा थाना पुलिस पर हमला करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। चार दिन पहले उदयपुर जिले में पहाड़ा थाना पुलिस पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी हिस्ट्रीशीटर मंशाराम तथा गंगाराम गैंग का सदस्य है। जो घटना के बाद बम्बाला के जंगल में छिपा हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी बिचला फला निवासी राजेश परमार है, जो हिस्ट्रीशीटर मंशाराम तथा गंगाराम गैंग का सक्रिय सदस्य बताया। चार दिन पहले इसी गैंग ने पहाड़ा थाना पुलिस के दस्ते पर उस समय हमला कर दिया था जब पुलिस दोनों हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी को लेकर 31 मई की रात दबिश देने जा रही थी। इस दौरान घात लगाए बैठे मंशाराम, गंगाराम, गोविन्द, आशीष तथा उनके साथियों ने पुलिस पर हमला कर उनकी जीप छीन ली थी। पुलिस पर पथराव करते हुए वह पुलिस की जीप से फरार हो गए थे। हालंकि बाद में पुलिस की जीप घटनास्थल के कुछ किलोमीटर दूर मिल गई थी। हमलावरों के पथराव में पुलिस की जीप का चालक घायल हो गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement