On-the-spot visits by Haryana Legislative Assembly committees discussed at CPA conference-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 13, 2025 11:19 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

सीपीए कॉन्फ्रेंस में हरियाणा विधान सभा कमेटियों की ‘ऑन-द-स्पॉट विजिट्स’ की चर्चा

khaskhabar.com: गुरुवार, 09 अक्टूबर 2025 6:00 PM (IST)
सीपीए कॉन्फ्रेंस में हरियाणा विधान सभा कमेटियों की ‘ऑन-द-स्पॉट विजिट्स’ की चर्चा
चंडीगढ़। बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन में चल रही राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) की 68वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस में हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने मंगलवार को कई सत्रों में भाग लिया और हरियाणा विधान सभा के कार्यप्रणाली से जुड़े नवाचारों को साझा किया। हरियाणा विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने सीपीसी वर्कशॉप ए में ‘लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए संस्थागत सुदृढ़ता’ विषय पर विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा विधान सभा की समितियों द्वारा किए जाने वाले ‘ऑन-द-स्पॉट विजिट्स’ का उल्लेख किया और बताया कि इन स्थल निरीक्षणों से नीतियों के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ी है। उनके इस उल्लेख को सम्मेलन के समापन सत्र में चेयरमैन द्वारा विशेष रूप से भारत में प्रचलित इस प्रणाली को संदर्भित किया गया। विस अध्यक्ष कल्याण ने सीपीए स्मॉल ब्रांचेज कॉन्फ्रेंस सेशन 3 में ‘कार्य-जीवन संतुलन, व्यावसायिक विकास और सांसदों के मानसिक स्वास्थ्य’ विषय पर विचार विमर्श में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने सीडब्ल्यूपी कॉन्फ्रेंस सेशन सी में हिस्सा लिया, जिसमें महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को असमानता में जकड़े रखने वाले भेदभावपूर्ण कानूनों को खत्म करने पर चर्चा हुई। इसमें भारत का पक्ष सांसद डॉ. डी. पुरंदेश्वरी ने रखा।
कल्याण ने एमिलिया लाइफाका मेमोरियल लेक्चर में भी भाग लिया, जिसे बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मॉटली ने संबोधित किया। इसके अलावा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश की अध्यक्षता में हुई भारतीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक में भी उन्होंने भाग लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement