On the Pahalgam terror attack, Afzal Ansari said, No things should be taken, strict action should be taken-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 22, 2025 10:39 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

पहलगाम आतंकी हमले पर अफजाल अंसारी ने कहा, 'बातें नहीं, सख्त कार्रवाई होनी चाहिए'

khaskhabar.com: सोमवार, 05 मई 2025 4:48 PM (IST)
पहलगाम आतंकी हमले पर अफजाल अंसारी ने कहा, 'बातें नहीं, सख्त कार्रवाई होनी चाहिए'
गाजीपुर । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर गाजीपुर से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अफजाल अंसारी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि 15 दिन होने को आए, सिर्फ कार्रवाई की बातें हो रही हैं। अब बातों से काम नहीं चलेगा। अब एक्शन लेना ही पड़ेगा। पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जाए।

सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान सपा सांसद ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान पर जवाब दिया, जिसमें कहा गया था कि भारत में पीएम मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार है और यह बात पाकिस्तान को भी पता है, मैं देश को आश्वस्त करता हूं कि वह (प्रधानमंत्री) जैसा चाहेंगे, दुश्मनों को वैसा जवाब मिलेगा।
सपा सांसद ने कहा कि मैं रक्षा मंत्री से नहीं कह सकता हूं कि उन्हें यह बयान देने की क्या जरूरत थी। अगर किसी का बयान इस मामले पर आना चाहिए था, वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का था। पहलगाम में मासूम पर्यटकों की आतंकियों ने हत्या की। इसकी जवाबदेही तो गृह मंत्री अमित शाह को लेनी चाहिए थी। आतंकी इतनी बड़ी साजिश पहलगाम में रच रहे हैं, ऐसी जानकारी खुफिया विभाग को क्यों नहीं थी।
सपा सांसद ने आगे कहा कि आतंकी इस घटना को अंजाम देकर चले जाते हैं, अगर वहां सुरक्षा होती तो क्या आतंकी बचकर जा पाते। क्या पहलगाम में आतंकियों को किसी चेकपोस्ट पर रोका गया। पहलगाम में 2,000 से अधिक पर्यटक थे, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं थी। इस घटना में अपने पति को खोने वाली एक पीड़िता ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे हमारी सेना और हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने हमें वहां बेसहारा छोड़ दिया।
उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर एक ऐसी जगह है, जहां देशभर से लोग आते हैं, उसे धरती के स्वर्ग की संज्ञा दी गई है। लेकिन, वहां सुरक्षा नहीं दी जाती।
सपा सांसद ने कहा कि यह कहना कि चूक हो गई, बहुत आसान है। लेकिन, इसके लिए किसकी जवाबदेही तय की गई। इस आतंकी हमले पर तो अमित शाह को बात करनी चाहिए थी, बयान देना चाहिए था। देश इंतजार कर रहा है कि गृह मंत्री इस पर जवाब देंगे।
सपा सांसद ने कहा कि जिस दिन यह आतंकी हमला हुआ, उससे कुछ दिन पहले भाजपा के एक सांसद वहां पर कार्यक्रम आयोजित करते हैं, उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाती है। लेकिन, जहां 2,000 से ज्यादा पर्यटक होते हैं, वहां पर सुरक्षा नहीं दी जाती है। देश आज देख रहा है, केंद्र सरकार ने कुछ सख्त फैसले लिए हैं, लेकिन अब कार्रवाई का समय है, इसीलिए बातें नहीं सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement