On the orders of the District Officer, a two-member investigation team reached Kaneli Gram Panchayat-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 9, 2024 3:54 pm
Location
Advertisement

जिला अधिकारी के आदेश पर कनैली ग्राम पंचायत पहुंची दो सदस्यीय जांच टीम

khaskhabar.com : शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 5:20 PM (IST)
जिला अधिकारी के आदेश पर कनैली ग्राम पंचायत पहुंची दो सदस्यीय जांच टीम
कौशांबी। ब्लॉक क्षेत्र के कनैली गांव में जिला अधिकारी कौशांबी से शिकायत पर कनैली ग्राम पंचायत के मनोरमा सिंह, अमित सिंह, कुसुम सिंह आदि ने 25 अगस्त को 54 बिंदुओं पर हलफनामा किया था। इसकी जांच के लिए शुक्रवार को दो सदस्यीय जांच टीम गांव में पहुंची।

इस टीम में पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अश्वनी कुमार, सौरभ चतुर्वेदी एईआरईएस, साथ मेंअभिषेक यादव कनिष्ठ सहायक लिपिक रहें। सबसे पहले मजरा मवई गांव पहुंचे वहां स्ट्रीट लाइट, इंटर लाकिंग देखा। इसके बाद अठरहा प्राथमिक स्कूल में रेन हार्वेस्टिंग, कनेली मेला ग्राउंड मुख्य मार्ग से पीएचसी तक इंटर लाकिंग, ह्वैंडपंप, मेला मैदान में सफाई कार्य के भुगतान, पंचायत भवन आदि शामिल हैं।
इस मामले में जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी अश्वनी कुमार का कहना है कि अभी तक 12 बिंदुओं की जांच हो पाई। बाकी आगे की जांच कर रिपोर्ट डीपीआरओ के माध्यम से जिला अधिकारी को सौंप दी जाएगी। इस मौके में प्रधान प्रतिनिधि सतीश कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय पटेल, सचिव दीपक सिंह मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement