On the last day of campaign, Shah exerted his strength and said - Rahul will lose no matter where he contests.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 10, 2024 5:53 pm
Location
Advertisement

प्रचार के अंतिम दिन शाह ने झोंकी ताकत, बोले - राहुल कहीं से भी चुनाव लड़ें, हार जाएंगे

khaskhabar.com : शनिवार, 18 मई 2024 7:21 PM (IST)
प्रचार के अंतिम दिन शाह ने झोंकी ताकत, बोले - राहुल कहीं से भी चुनाव लड़ें, हार जाएंगे
अमेठी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अमेठी में शनिवार को भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी के पक्ष में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा अमेठी के साथ रायबरेली भी जीतेगी।


शाह ने कहा, "मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए 400 पार करने जा रहा है। पहले तीन चरण में इसकी मजबूत नींव पड़ चुकी है। अब इसे हम आगे बढ़ा रहे हैं। संविधान बदलने की बात राहुल के अलावा कोई नहीं बोलता है, क्योंकि यह झूठ है। मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। अमेठी हम बहुत ज्यादा वोटों से जीएंगे। अमेठी और रायबरेली दोनों सीटें भाजपा जीतने जा रही है। अरविंद केजरीवाल को देखकर सभी को शराब की बोतल याद आती है।"

गृहमंत्री शाह ने अमेठी के रामलीला मैदान से रोड शो शुरू किया। रथ पर भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी भी उनके थीं। रोड शो में काफी भीड़ नजर आई। अमित शाह और स्मृति ईरानी लोगों पर फूल बरसा रहे थे। लोग 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रहे थे।

प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है। अमेठी सीट पर कांग्रेस की तरफ से किशोरी लाल शर्मा मैदान में हैं। अमेठी में प्रचार का आज अंतिम दिन था। यहां 20 मई को मतदान होगा। पांचवें चरण में सोमवार को होने वाले मतदान में प्रदेश की 14 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पांचवें चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोट डाले जाएंगे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement