On the instructions of the medical minister sent to Medical team Banswara from Udaipur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 2:53 pm
Location
Advertisement

चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर उदयपुर से बांसवाड़ा भेजा चिकित्सा दल

khaskhabar.com : रविवार, 03 सितम्बर 2017 7:17 PM (IST)
चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर उदयपुर से बांसवाड़ा भेजा चिकित्सा दल
जयपुर/बांसवाड़ा। आदिवासी बहुल बांसवाड़ा के जिला अस्पताल में पिछले दो महीनों में 80 नवजात बच्चों की मौत के मामले सामने आने के बाद चिकित्सा मंत्री ने वहां डॉक्टरों का दल भेजा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ के निर्देश पर उदयपुर मेडिकल कॉलेज के 6 वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल बांसवाड़ा भिजवाया गया है। शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा आनंद कुमार ने बताया कि इस दल में 3 स्त्री रोग प्रो. डॉ राधा रस्तोगी, डॉ. भारती बीलवाल एवं डॉ. प्रियंका जोशी एवं 3 शिशु रोग विशेषज्ञ प्रो. डॉ. प्रदीप मीना, डॉ. राजेन्द्र चंदेल एवं डॉ. संजय शामिल हैं।

प्रसूता व नवजात का रखें विशेष ध्यान
सराफ ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों व प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों को प्रसूताओं व नवजात शिशुओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नवजात व प्रसूताओं के लिए राज्य सरकार व केन्द्र द्वारा कई स्वास्थ्य योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने इन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के भी निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement