Officials should complete the formalities related to construction work soon: MLA Ravi Thakur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 26, 2023 4:39 am
Location
Advertisement

निर्माण कार्य से जुड़ी औपचारिकताएं जल्द पूर्ण करवाएं अधिकारी : विधायक रवि ठाकुर

khaskhabar.com : शुक्रवार, 02 जून 2023 6:39 PM (IST)
निर्माण कार्य से जुड़ी औपचारिकताएं जल्द पूर्ण करवाएं अधिकारी : विधायक रवि ठाकुर
-विधायक रवि ठाकुर ने जिस्पा में हेलीपोर्ट व आईस स्केटिंग रिंग स्थल का लिया जायजा

केलांग।
जिस्पा में हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए 8 बीघा भूमि का चयन कर मामला पर्यावरण व वन मंत्रालय भारत सरकार को एफआरए की मंजूरी हेतु प्रेषित किया गया है और जल्द ही तमाम औपचारिकताएं भी पूर्ण कर ली जाएंगी | विधायक रवि ठाकुर ने जिस्पा में प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना के तहत निर्मित होने वाले हेलीपोर्ट के लिए चिन्हित भूमि का जायजा लेने के उपरांत यह बात कही |

उन्होंने यह भी कहा कि काजा में रंगरिक में भी भूमि को हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए 10 बीघा भूमि चयनित कर मामला पर्यावरण एवं वन मंत्रालय को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया है | इस मौके पर विधायक रवि ठाकुर ने जिस्पा में ही प्रस्तावित आइस स्केटिंग रिंग के लिए भूमि का भी निरीक्षण किया और मौजूद सभी संभावनाओं का जायजा लिया | मौके पर मौजूद एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा व वन मंडल अधिकारी अनिकेत बानवे को आइस स्केटिंग रिंग से जुड़ी तमाम औपचारिकताओं को जल्द पूर्ण करने के लिए भी निर्देश जारी किए |

इस मौके पर विधायक रवि ठाकुर ने कहा की जिला लाहौल स्पीति में साहसिक व शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्य योजना के तहत कार्य किया जा रहा है |

जिसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि जिस्पा में आइस हॉकी रिंग के निर्माण के लिए डीपीआर बनाई जा रही है| उन्होंने यह भी कहा कि इस रिंग का उपयोग गर्मियों में भी ओपन एयर थिएटर के रूप में त्योहारों व मेलों आदि के आयोजन के लिए भी किया जाएगा। जिससे इस क्षेत्र की समृद्ध शाली संस्कृति को उजागर करने के लिए भी एक बेहतरीन प्लेटफार्म मिलेगा |

उन्होंने कहा कि इस आइस हॉकी रिंग के निर्माण से खेल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और परिसर में एक अत्याधुनिक छात्रावास भी बनाया जाएगा। परिसर में रॉक क्लाइम्बिंग के शौकीनों के लिए एक कृत्रिम दीवार भी बनाई जाएगी। जिससे इस क्षेत्र में शीतकालीन खेलों के साथ-साथ साहसिक खेलों को भी प्रोत्साहन मिलेगा | और विश्व के पर्यटन व शीतकालीन खेलों के मानचित्र पर अलग पहचान भी कायम होगी |

उन्होंने यह भी कहा कि हेलीपोर्ट्स के निर्माण से जिलावासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर आवागमन,पर्यटन व्यवसाय व शीतकालीन खेलों से संबंधित जुड़ी तमाम गतिविधियों को बल प्रदान होगा और वहीं दूसरी ओर लोगों की आर्थिकी में और अधिक बढ़ोतरी होगी |

विधायक रवि ठाकुर ने ग्राम पंचायत दारचा के विभिन्न गांव में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनके जल्द समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए |

विधायक रवि ठाकुर ने ग्राम पंचायत दारचा के जिमुक में रॉक गार्डन के निर्माण की संभावनाओं को तलाशने के लिए वन मंडल अधिकारी को निर्देश दिये | विधायक रवि ठाकुर ने यह भी कहा कि जिला में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके तहत ग्राम पंचायत दारचा के योचे गांव में मेडिटेशन सेंटर खोला जाएगा जिसके लिए उन्होंने 15 लाख की धनराशि देने की भी घोषणा की| उन्होंने कहा कि इसकी डीपीआर बनाकर जल्दी निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा |

उन्होंने इस बात पर भी बल देते हुए कहा कि जिला में लंबित नोतोड़ भूमि के मामलों को वन अधिकार समितियों के माध्यम से मंजूरी दिलवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं | और जिला के दूरदराज क्षेत्रों में जहां मोबाइल नेटवर्क की समस्या आ रही है वहां पर बीएसएनएल द्वारा 4जी सेवाएं जल्द बहाल करने को लेकर भी चरणबद्ध तरीके से प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं |

इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि योचे से रिवालसर के लिए बस सेवा भी आरंभ की जाएगी | और इस गांव के सड़क के चौड़ीकरण के कार्य को भी जल्द अंजाम दिया जा रहा है |

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जिला लाहौल स्पीति में मूलभूत सुविधाएं जुटाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और यह मेरी प्राथमिकता में भी शुमार है | उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए विशेष प्राथमिकता रखें | विधायक रवि ठाकुर ने पलदन ल्हमों लहखंग मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना की और वहां पर पेयजल सुविधा व सोलर लाइट उपलब्ध करवाने की भी बात की |

इस दौरान जिला परिषद सदस्य दोरजे लारजे, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष ज्ञालजन ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत दारचा अशोक कुमार , विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे |

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement