Officers should make proper arrangements for the drainage of dirty water of CCI factory: Anoop Dhanak-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 26, 2023 4:47 am
Location
Advertisement

सीसीआई फैक्ट्री के गंदे पानी की निकासी का उचित प्रबंध करें अफसरः अनूप धानक

khaskhabar.com : बुधवार, 24 मई 2023 5:59 PM (IST)
सीसीआई फैक्ट्री के गंदे पानी की निकासी का उचित प्रबंध करें अफसरः अनूप धानक
चरखी दादरी। श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने जिला लोकसंपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में निर्देश दिए कि चरखी दादरी की सीसीआई फैक्ट्री की जगह डाले जा रहे सीवरेज के पानी को बंद कर जनस्वास्थ्य विभाग गंदे पानी की निकासी का उचित प्रबंध करे। विभागीय अधिकारी शहर में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। बुधवार को हुई बैठक में कुल 15 परिवाद रखे गए। इनमें से 9 परिवादों का निपटारा किया गया।
बैठक में दादरी के विधायक सोमबीर सिंह सांगवान भी मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजदीप फौगाट पूर्व पार्षद महेश गुप्ता ने श्रम मंत्री को बताया कि पिछले एक साल से जनस्वास्थ्य विभाग सीसीआई की खाली पड़ी दो सौ एकड़ जमीन में सीवरेज का पानी डाल रहा है। इसके समीप शहर की सबसे घनी आबादी वाली गांधीनगर कालोनी बसी हुई है। कालोनी वासियों की शिकायत पर तीन महीने पहले मुख्यमंत्री ने भी इसे बंद करने को कहा था।
जन संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सीसीआई परिसर से दूषित जल को निकालने के लिए कहा था। लेकिन विभाग आज भी गंदा पानी सीसीआई में ही डाल रहा है। श्रम एवं रोजगार मंत्री ने जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि अगले 15 दिनों में इस समस्या का समाधान किया जाए। इस बैठक में अन्य समस्याओं के समाधान के भी निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement