Officers should make proper arrangements for drinking water in the state till the new roster: Shruti Chaudhary-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 22, 2025 11:35 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

नए रॉस्टर तक प्रदेश में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था रखें अधिकारी: श्रुति चौधरी

khaskhabar.com: मंगलवार, 20 मई 2025 5:04 PM (IST)
नए रॉस्टर तक प्रदेश में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था रखें अधिकारी: श्रुति चौधरी
चंडीगढ़। सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने मानसून के दौरान जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए और प्रदेश में पानी की व्यवस्था को लेकर सिंचाई विभाग व पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। यह बैठक मंत्री श्रुति चौधरी के चंडीगढ़ स्थिति आवास कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव, मोहम्मद शाईन, विभाग के ईआईसी राकेश चौहान, बीरेंद्र सिंह, एसएस कादियान समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


बैठक में मंत्री श्रुति चौधरी ने विभाग द्वारा पीने के पानी को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में किसी भी जिले में पीने के पानी की किल्लत नहीं होनी चाहिए। नए रॉस्टर के तहत जल्द ही हरियाणा को पानी मिल जाएगा, तब तक सभी अधिकारी व कर्मचारी फील्ड में रहें। अगर किसी भी क्षेत्र में हालात गंभीर नजर आते हैं तो उसी समय पानी के टैंकर व ट्यूबवैल के जरिए स्थिति को नियंत्रित करें ताकि आम जनता को परेशानी ना हो। वहीं उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले पानी डिस्ट्रीब्यूशन रॉस्टर के अनुसार जिस जिले में ज्यादा गंभीर स्थिति है उसका खास ध्यान रखते हुए उन्हें अतिरिक्त जल दिया जाए और साथ ही व्यवस्था को लेकर संबंधित विभाग पब्लिक हेल्थ से भी संपर्क में रहें।

सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने 56वीं हरियाणा राज्य सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक में लिए गए फैसलों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी परियोजनाओं को समय रहते पूरा किया जाए ताकि प्रदेश में मॉनसून के दौरान कोई जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो। उन्होंने गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र और अंबाला समेत कई ऐसे जिले जहां बारिश से जलभराव की आशंका रहती है वहां पानी की निकासी के लिए विभिन्न प्रकार के पंप, मोटर, पैनल आदि की खरीद और पाइपलाइन बिछाने, ड्रेन की सफाई व सीवरेज की सफाई कार्य की भी समीक्षा की। सिंचाई मंत्री ने बाढ़ नियंत्रण के लिए अल्पकालिक, मध्यम अवधि और दीर्घकालिक परियोजनाओं के संबंध में सभी जिलाधिकारियों से जिलावार रिपोर्ट भी ली। उन्होंने कहा कि अधिकारी कुशलता से काम करें और सुनिश्चित करें कि ये परियोजनाएं निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरी हो अगर समय रहते कार्य पूरे नहीं हुए तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं विभाग का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे आईएएस अधिकारी मोहम्मद शाईन ने कहा कि प्रदेश में 861 ड्रेन में से 679 ड्रेन को साफ किया जाना है जिसकी कुल लंबाई लगभग 4101 किलोमीटर है विभाग द्वारा ड्रेन की सफाई का कार्य शुरु हो चुका है जिसे जून महीने के आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा। ड्रेन सफाई का काम हो रहा है इसकी आमजन को जानकारी रहे इसके लिए विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को सोशल मीडिया पर लाइव व पोस्ट करें ताकि काम पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ हो।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement