Officers should get the work told by the members of the grievance redressal committee done soon: Dr. Kamal Gupta-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 8:00 pm
Location
Advertisement

कष्ट निवारण समिति सदस्य जो काम बताएं, अफसर उन्हें जल्द पूरा करवाएंः डॉ. कमल गुप्ता

khaskhabar.com : सोमवार, 29 मई 2023 4:47 PM (IST)
कष्ट निवारण समिति सदस्य जो काम बताएं, अफसर उन्हें जल्द पूरा करवाएंः  डॉ. कमल गुप्ता
करनाल। शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने सोमवार को करनाल में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में 18 में से 14 मामलों का मौके पर निपटारा किया। जबकि 4 मामलों की जांच फिर से अधिकारियों को सौंपी। उन्होंने अगली बैठक में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे कष्ट निवारण समिति के सदस्यों की बात को ध्यान से सुनें और उनके बताए विकास कार्यों पर तुरंत संज्ञान लें। डॉ. कमल गुप्ता ने कष्ट निवारण समिति की बैठक की कार्यवाही शुरू करते हुए सबसे पहले पिछली बैठक से लंबित 5 मामलों की सुनवाई की और परिवादी की जांच रिपोर्ट से संतुष्ट होने के बाद इन मामलों का निपटारा होने पर फाइल करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस, पंचायत, शहरी स्थानीय निकाय, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, बिजली, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, समाज कल्याण, जन स्वास्थ्य इत्यादि विभागों से संबंधित मामलों की सुनवाई कर समाधान किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement