Officer should explore the possibilities of processing plant for Ferozepur chilli belt: Kultar Singh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 7:45 pm
Location
Advertisement

फिरोजपुर मिर्च पट्टी के लिए प्रोसेसिंग प्लांट की संभावनाएं तलाशें अफसरः कुलतार सिंह

khaskhabar.com : बुधवार, 31 मई 2023 4:55 PM (IST)
फिरोजपुर मिर्च पट्टी के लिए प्रोसेसिंग प्लांट की संभावनाएं तलाशें अफसरः कुलतार सिंह
चंडीगढ़। विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कृषि विभाग, पंजाब मंडी बोर्ड और पंजाब एग्रो एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन के अधिकारियों से फिरोजपुर मिर्च पट्टी के लिए प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की संभावनाएं ढूंढने को कहा है। उन्होंने इस संबंधी रिपोर्ट पेश एक महीने में पेश करने के लिए कहा।
विधानसभा सचिवालय में मिर्च पट्टी के किसानों सहित अधिकारियों के साथ बैठक में संधवां ने कहा कि फिरोजपुर पट्टी के किसानों द्वारा करीब 40 हजार एकड़ में मिर्च की खेती की जाती है। इससे पंजाब की सबसे बड़े उत्पादक देश मेक्सिको पर निर्भरता कम होगी। राज्य के लिए यह गर्व की बात है। राज्य सरकार का कर्तव्य है कि वह इस क्षेत्र में मिर्च प्रोसेसिंग प्लांट लगाए ताकि पंजाब की मिर्च, जो राजस्थान के जयपुर में बेची जाती है। फिर दोबारा बेचने के लिए वापस अमृतसर की मंडी में आती है। को यहीं प्रोसेस करके घरेलू खपत के लिए सप्लाई किया जा सके।
स्पीकर ने अधिकारियों से कहाकि क्षेत्र की मिर्च के लिए प्रोसेसिंग प्लांट और मिर्च सुखाने के लिए ड्रायर लगाने, नई किस्मों के लिए खोज केंद्र और कोल्ड स्टोरेज चेन जैसी सुविधाओं के लिए संभावनाएं ढूंढी जाएं। उन्होंने कहाकि वह एक महीने के बाद प्रगति की समीक्षा करेंगे।
मिर्च के रेट तय करने में किसानों को शामिल करेंः
किसानों को फसल विविधिकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पंजाब एग्रो एक्सपोर्ट कार्पोरेशन के जनरल मैनेजर रणबीर सिंह को आदेश दिए कि वह मिर्च के दाम तय करते समय किसानों के प्रतिनिधियों को शामिल करें। उन्होंने एकजुट होकर मिर्च का मूल्य तय करने के लिए किसानों की सराहना भी की। संधवां ने कहा कि अन्य किसानों को भी इन किसानों से मार्गदर्शन लेना चाहिए। स्पीकर ने पंजाब मंडी बोर्ड सचिव अमृत गिल को मंडियों के फड पक्के करने को कहा।
बैठक के दौरान विधायक गुरुहरसहाय फौजा सिंह सरारी, विधायक फिरोजपुर शहरी रणबीर सिंह, विधायक धर्मकोट दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस, विधायक जीरा नरेश कटारिया, विधायक फरीदकोट गुरदित सिंह सेखों, पंजाब एग्रो एक्सपोर्ट कारपोरेशन के चेयरमैन मंगल सिंह, बागवानी विभाग के सचिव अर्शदीप सिंह थिंद और डायरैक्टर शैलेंद्र कौर और मिर्च पट्टी के किसान हरदीप सिंह, बलविंदर सिंह, लखविंदर सिंह और शमशेर सिंह आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement