Office bearers of Maheshwari Seva Samiti Kunhadi took oath-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 10, 2023 12:51 pm
Location
Advertisement

माहेश्वरी सेवा समिति कुन्हाड़ी के पदाधिकारियों ने ली शपथ

khaskhabar.com : बुधवार, 22 मार्च 2023 6:26 PM (IST)
माहेश्वरी सेवा समिति कुन्हाड़ी के पदाधिकारियों ने ली शपथ

-महेश्वरी सेवा समिति कुन्हाड़ी का होली स्नेह मिलन, कवि सम्मेलन, एवं नवनिर्वाचीत कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

कोटा।
महेश्वरी सेवा समिति कुन्हाड़ी कोटा ‘‘ सम्बद्ध माहेश्वरी समाज कोटा’’ का होली स्नेह मिलन समारोह, कवि सम्मेलन एवं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह चंद्रा धाणी कुन्हाड़ी मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कृष्ण बिरला उपसभापति पश्चिमांचल अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा, अध्यक्ष माहेश्वरी समाज कोटा, अध्यक्ष कोटा नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड कोटा , अध्यक्षता आशा माहेश्वरी निवर्तमान अध्यक्ष अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन, एवं विशिष्ट अतिथि महेश चंद अजमेरा अध्यक्ष पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा, आनंद स्वरूप राठी मंत्री पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा, भगवान बिरला अध्यक्ष चंबल हॉस्टल एसोसिएशन लैंडमार्क कोटा, अशोक लड्ढा सचिव चंबल हॉस्टल एसोसिएशन लैंडमार्क कोटा रहे। इस दौरान सभी ने हर्षो उल्लास से होली मिलन समारोह मे सम्मिलित हो एक दूसरे को तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश कृष्ण बिरला जी ने कहा कि होली समरसता का पर्व है, इसमें सभी आपस में मिलकर एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हैं और सभी मत भेद मिटा कर आपस में मित्रता का भाव रखते हुए समाज उत्थान के लिए कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि नदी पार क्षेत्र में बडी संख्या में माहेश्वरी परिवार निवास करने लगे हैं और यहां पर भी समाज के भवन की आवश्यकता दिखाई देने लगी है, हम सभी को प्रयास कर यहां भी एक माहेश्वरी भवन का निर्माण किए जाने पर विचार करना चाहिए। इस अवसर माहेश्वरी सेवा समिति कुन्हाड़ी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को राजेश बिरला द्वारा शपथ दिलाई गई। कार्यकारिणी मे अध्यक्ष पद पर मनीष मूंदड़ा, मंत्री बृज गोपाल भराड़िया उपाध्यक्ष कृष्ण दास शारदा, कोषाध्यक्ष गिरिराज लड्ढा, सह सचिव महेश झंवर, विधि सलाहकार आशीष माहेश्वरी, प्रचार प्रसार मंत्री नितेष पनवाड़, सिद्धार्थ न्याती, संगठन मंत्री हेमंत न्याती, अर्थ संग्रह मंत्री प्रभु दयाल न्याती, संदीप अटल एवं कार्यकारिणी सदस्यों में सुनील कुमार मूंदड़ा, श्याम सोडानी, महावीर सोनी, विजय डागा, श्याम खुवाल, अर्जुन समदानी, कमल फलोड़, रितेश सोमानी, राकेश मंडोवरा, रोहित घाटीवाला, नितेश काल्या, पुनीत बांगड़, कैलाश अटल, गिरिराज पनवाड़, धर्मेंद्र न्याती, अजय झंवर, दिवाकर लड्ढा, अमित सोमानी रामेश्वर न्याती ने पद एवं गोपनियता की शपथ ली

इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष मूंदड़ा ने अपने स्वागत भाषण मे कहा कि माहेश्वरी समाज हमेशा ही सामाजिक सरोकार के कार्य करता आ रहा है एवं समाज के विकास में वह अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे और सभी को साथ लेकर समाज उत्थान के लिए कार्य करेंगे

अंत में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें हास्य व व्यंग के बाण चले। कवि संजय शुक्ला (लखनऊ), भूपेन्द्र राठौर, गिर्राज आमेरा (मोड़क), अर्जुन अल्हड (चेचट), अंदाज हाडौती (करवर), नैना नसीब (कोटा) ने अपनी अपनी कविताओं पर सामाजिक कुरीतियों पर कटाक्ष किया तो होली की अठखेलियों से समा बांधा, इसके साथ ही कवियों ने सामाजिक व राजनैतिक कटाक्ष करते हुए कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान माहेश्वरी समाज कुंहाड़ी के सभी गणमान्य जन उपस्थित रहे।

अंत मे मंत्री बृज गोपाल भराड़ीया ने पधारे हुए सभी अतिथियो एवं समाज बंधुओ का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन मोनिका भराड़ीया ने किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement