Advertisement
राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत सुपोषण दिवस का आयोजन
महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक पंकज द्विवेदी ने बताया कि जिले की आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सुपोषण दिवस के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा पोष्टिक रंगोली के माध्यम से गर्भवती महिलाओं में एनिमिया व इस से होने वाली कमियों के बारे में उपस्थित ग्रामवासियों व लाभार्थियों को इस से होने वाली कमियों के बारे में अवगत करवाया गया। साथ ही पोष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी गई। सुपोषण दिवस पर आंगनवाड़ी केन्द्रों पर उपस्थित महिलाओं को कार्बोहाइड्रेड, वसा, प्रोटीन व खनिज लवण स्त्रोतों एवं पोष्टिक आहार तथा खाना बनाते समय स्वच्छता के मापदंडों को अपनाने के बारे में जागरूक किया गया। छह माह तक के बच्चों को मां का दूध पिलाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही नवजात शिशु को शहद, घुट्टी आदि देना नुकसानदायक हैं। इन सब से संक्रमण होने का खतरा रहता हैं। छह माह के बाद बच्चों को उपरी आहार जैसे दलिया, दाल, अर्धठोस आहार देने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि पोषण अभियान के तहत सामुदायिक कार्यक्रम अन्तर्गत 25 जून को जन स्वास्थ्य संदेश दिवस, 9 जुलाई को गोदभराई, प्रवेशोत्सव, 23 जुलाई को अन्नप्राशन, प्रवेशात्सव, 13 अगस्त को सुपोषण दिवस, 27 अगस्त को जन स्वास्थ्य संदेश दिवस का आयोजन आंगनवाड़ी केन्द्रों पर किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
डूंगरपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement