Nutrition Day organized under National Nutrition Campaign-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 11:36 am
Location
Advertisement

राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत सुपोषण दिवस का आयोजन

khaskhabar.com : मंगलवार, 11 जून 2024 5:21 PM (IST)
राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत सुपोषण दिवस का आयोजन
डूंगरपुर। राष्ट्रीय पोषण अभियान के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मंगलवार को सुपोषण दिवस का आयोजन किया गया। जिस में जिला स्तर से उप निदेशक पंकज द्विवेदी के द्वारा परियोजना बिछीवाड़ा की छापी द्वितीय व परियोजना डूंगरपुर की आंगनवाड़ी केन्द्र खेड़ा के आंगनवाड़ी केन्द्र पर आयोजित सुपोषण दिवस का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थिति ग्राम वासियों को सुपोषण दिवस का उद्देश्य बच्चों व महिलाओं को कुपोषण से बचाव के लिए जागरूक करते हुए पोष्टिक आहार का महत्व तथा उनके शारीरिक व मानसिक विकास करने की जानकारी प्रदान की गई।


महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक पंकज द्विवेदी ने बताया कि जिले की आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सुपोषण दिवस के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा पोष्टिक रंगोली के माध्यम से गर्भवती महिलाओं में एनिमिया व इस से होने वाली कमियों के बारे में उपस्थित ग्रामवासियों व लाभार्थियों को इस से होने वाली कमियों के बारे में अवगत करवाया गया। साथ ही पोष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी गई। सुपोषण दिवस पर आंगनवाड़ी केन्द्रों पर उपस्थित महिलाओं को कार्बोहाइड्रेड, वसा, प्रोटीन व खनिज लवण स्त्रोतों एवं पोष्टिक आहार तथा खाना बनाते समय स्वच्छता के मापदंडों को अपनाने के बारे में जागरूक किया गया। छह माह तक के बच्चों को मां का दूध पिलाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही नवजात शिशु को शहद, घुट्टी आदि देना नुकसानदायक हैं। इन सब से संक्रमण होने का खतरा रहता हैं। छह माह के बाद बच्चों को उपरी आहार जैसे दलिया, दाल, अर्धठोस आहार देने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि पोषण अभियान के तहत सामुदायिक कार्यक्रम अन्तर्गत 25 जून को जन स्वास्थ्य संदेश दिवस, 9 जुलाई को गोदभराई, प्रवेशोत्सव, 23 जुलाई को अन्नप्राशन, प्रवेशात्सव, 13 अगस्त को सुपोषण दिवस, 27 अगस्त को जन स्वास्थ्य संदेश दिवस का आयोजन आंगनवाड़ी केन्द्रों पर किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement