Now we will never make a mistake, said the accused of Bahraich violence after firing on the police-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 9, 2024 6:53 am
Location
Advertisement

‘अब कभी गलती नहीं करेंगे’, पुलिस पर गोली चलाने के बाद बोला बहराइच हिंसा का आरोपी

khaskhabar.com : गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 11:08 PM (IST)
‘अब कभी गलती नहीं करेंगे’, पुलिस पर गोली चलाने के बाद बोला बहराइच हिंसा का आरोपी
बहराइच। यूपी पुलिस ने बहराइच में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जिन दो आरोपियों की मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तारी की गई है, उनका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक आरोपी कराहते हुए बोल रहा है कि वह कभी गलत काम नहीं करेगा।


पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की निशानदेही पर युवक की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस टीम उन्हें लेकर गई थी। इसी दौरान उन्होंने वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों को गोली लगी है, जो गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उसका नाम सरफराज और मोहम्मद तालीम है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों आरोपियों को पुलिस कंधे पर लादकर ले जाती दिख रही है।

वीडियो में एक आरोपी कहता है कि अब कभी गलती नहीं करेंगे। इस पर पुलिसकर्मी कहते हैं कि क्यों गोली चलाई? जवाब देते हुए आरोपी कहता है कि सर, हम लोग भागना चाह रहे थे, इसलिए गोली चला दी। इसके बाद पुलिसकर्मी कहता है कि एक तो अपराध करके भागते हो और ऊपर से एक और अपराध करते हो। इस पर आरोपी जवाब देता है कि गलती हो गई।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने बताया कि 13 अक्टूबर को महाराजगंज में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में गुरुवार को बहराइच पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। उनके नाम मोहम्मद फहीन (नामजद), मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज (नामजद), अब्दुल हमीद (नामजद) और मोहम्मद अफजल हैं।

यूपी के बहराइच की महसी तहसील के महाराजगंज कस्बे में रविवार शाम को गाने को लेकर हुए विवाद के बाद दूसरे समुदाय के युवकों ने पथराव शुरू कर दिया था। इससे दुर्गा प्रतिमा खंडित होने पर पूजा समिति के सदस्यों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने रामगोपाल मिश्रा की हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे जिले में हिंसा भड़क उठी। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए हालात सामान्य बना दिए हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement