Now those who spread terror by bursting crackers from bullet bikes will not be spared-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 12:53 pm
Location
Advertisement

बुलेट बाइक से पटाखे बजाकर दहशत फैलाने वालों की अब खैर नहीं

khaskhabar.com : शुक्रवार, 08 नवम्बर 2024 6:05 PM (IST)
बुलेट बाइक से पटाखे बजाकर दहशत फैलाने वालों की अब खैर नहीं
सिरसा। बुलेट बाइक से पटाखे छोड़कर, दहशत फैलाने वालों से पुलिस जहां सख्ती से निपटेगी वहीं ट्रिपल राइडिंग, तेज गति तथा बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी विशेष अभियान शुरू किया गया है। शहर तथा अन्य स्थानों पर बुलेट बाइक के साइलेंसर बदलकर पटाखे चलाने वालों के खिलाफ पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है।

पुलिस ऐसे बुलेट बाइक चालकों का चालान करने के साथ ही शहर के ऐसे बाइक मिस्त्रियों पर भी शिकंजा कसने जा रही है. जो कि बाइक के साइलेंसर बदलकर यातायात नियमों की अवहेलना करते हैं। पुलिस ऐसे मिस्त्रियों को नोटिस जारी करेगी और भविष्य में साइलेंसर चेंज करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण की ओर से ट्रैफिक पुलिस थाना सिरसा के अलावा सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में विशेष निर्देश दिए गए हैं, कि अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष टीमों का गठन कर इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जाए। अक्सर देखने में आया है कि आवारा किस्म के युवक राह चलती महिलाओं तथा युवतियों के पास आकर बुलेट बाइक से पटाखा छोड़कर दहशत फैलाने का प्रयास करते हैं, जिससे खासकर महिलाओं तथा युवतियों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, और दुर्घटना होने का भी अंदेशा रहता है।
सिरसा पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की बुलेट बाइक इंपाउंड कर चालान भी किए गए हैं. पुलिस द्वारा इस संबंध में साइलेंसर बदलने वाले कई मिस्त्रियों को नोटिस भी जारी किए गए थे। सिरसा पुलिस की ओर से साइलेंसर से पटाखे बजाने वाले बुलेट बाइकर्स के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जाएगी, जिससे ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके।
जिला पुलिस की ओर से जहां बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी वही ट्रिपल राइडिंग तथा तेज गति से वाहन चलाने वाले तथा अन्य ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। अक्सर देखने में आया है कि बुलेट से पटाखे बजाने की वजह से कमजोर हृदय वाले व बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कई बार यह हरकत दुर्घटना का कारण बन जाती है।
जिला पुलिस की टीमें कानून हाथ में लेने वाले बिगड़ैल किस्म के बच्चों को सुधारने में जुट गई। यही कारण है कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार सिरसा ट्रैफिक पुलिस तथा सभी थानों की पुलिस टीमों ने ट्रिपल राइडिंग तेज गति से वाहन चलाने वालों तथा अन्य यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर सख्त कानूनी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement