Notorious dacoit Keshav Gurjars accomplice Bunty Pandit and Naresh Gurjar arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 9, 2023 4:04 pm
Location
Advertisement

कुख्यात डकैत केशव गुर्जर के साथी बंटी पंडित और नरेश गुर्जर गिरफ्तार

khaskhabar.com : मंगलवार, 31 जनवरी 2023 5:14 PM (IST)
कुख्यात डकैत केशव गुर्जर के साथी बंटी पंडित और नरेश गुर्जर गिरफ्तार
- दो बंदूक और कारतूस बरामद

धौलपुर।
धौलपुर पुलिस ने कुख्यात डकैत केशव गुर्जर के बाद उसके दो साथियों बंटी पंडित और नरेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से अठफेरा और पचफेरा बंदूक के साथ कारतूस बरामद हुए हैं। इन दोनों 5-5 हजार के इनामी बदमाश हैं।

एसपी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में डकैत केशव गुर्जर को पकड़ने के लिए पुलिस ने रविवार रात से ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। करीब 13 घंटे बाद पुलिस की डकैत के गिरोह से सोहन बाबा मंदिर के पास मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरान केशव गुर्जर के पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान बंटी पंडित और नरेश गुर्जर फरार हो गए थे, जिनकी तलाश में बीहड़ों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। पुलिस ने दोनों बदमाशों को मंगलवार को बाड़ी सदर इलाका के मुंड पुरा का माला के पास से गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement