Noida: Five including manager arrested for serving liquor illegally in bar and restaurant-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:20 am
Location
Advertisement

नोएडा : बार एंड रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसने पर मैनेजर समेत पांच गिरफ्तार

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 मार्च 2023 1:53 PM (IST)
नोएडा : बार एंड रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसने पर मैनेजर समेत पांच गिरफ्तार
नोएडा। बिना लाइसेंस अवैध रूप से शराब परोसने की सूचना मिलने पर आबकारी विभाग और कोतवाली 113 पुलिस संयुक्त रूप से सोमवार देर रात नोएडा के सेक्टर-76 स्थित स्पेक्ट्रम मॉल स्थित चक्रव्यूह बार एण्ड रेस्टोरेंट छापा मारा। इस दौरान वहां से बीयर और महंगी शराब बरामद की गई। कोतवाली 113 पुलिस ने मामले में मैनेजर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। स्पेक्ट्रम मॉल स्थित चक्रव्यूह बार में हुई छापेमारी के बाद अरुज सिंह संधू, जगदीश, विकास, पिन्टू कुमार झा और दिनेश चन्द को गिरफ्तार किया गया है। यहां से भारी मात्रा में बीयर और महंगी शराब की बोतल बरामद की गई। डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफिसर राकेश कुमार ने बताया कि विभाग को इनपुट मिल रहा था कि स्पेक्ट्रम मॉल में स्थित चक्रव्यूह रेस्टोरेंट में न केवल लोगों को शराब पिलाई जा रही है, बल्कि यहां से सप्लाई किया जा रहा है। सूचना के आधार पर रेस्टोरेंट पर छापा मारा गया। छापे के दौरान यहां से बकारडी कार्टा ब्लैक की बोतल 750 एमएल, वेलेंटाइन ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की, ब्लैक डॉग, टीचर हाइलैंड क्रीम बोतल, बड़वाइजर सुपर प्रीमियम की 20 केन, कोरोना एक्स्ट्रा 330 एमएल के छह प्वाइंट, हो गार्डन ब्लांचे के छह बोतल बियर, बुडवेजर सुपर प्रीमियम के चार प्वाइंट और 15 प्वाइंट बीरा व्हाइट जब्त किया गया है।

पुलिस और आबकारी विभाग पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement