Noida: Fire broke out in the basement of the apartment, people saved their lives by going to the terrace-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 26, 2023 8:36 am
Location
Advertisement

नोएडा : अपॉर्टमेंट के बेसमेंट में लगी आग, छत पर जाकर लोगों ने बचाई जान

khaskhabar.com : शनिवार, 10 जून 2023 11:25 AM (IST)
नोएडा : अपॉर्टमेंट के बेसमेंट में लगी आग, छत पर जाकर लोगों ने बचाई जान

नोएडा। नोएडा के बरौला गांव में हनुमान विहार के धर्मा अपॉर्टमेंट में शनिवार तड़के शॉर्ट सर्किट से करीब पौने तीन बजे आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग अपॉर्टमेंट के नीचे लगे पैनल बाक्स में शॉट सर्किट की वजह से लगी। इसकी चिंगारी ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी बाइक तक पहुंच गई। इससे चार बाइक आग की चपेट में आ गईं। 6 फ्लोर और 21 फ्लैट वाले इस अपॉर्टमेंट में आग लगने की जानकारी मिलते ही, फ्लैट में रहने वाले लोग पहले बाहर की तरफ भागे। आने जाने का रास्ता ग्राउंड फ्लोर से होकर जाता है। वहां बाइक में आग लगी थी। इससे तेजी से काला धुआं निकल रहा थ। दम घुटने के डर से सभी फ्लैट के लोग छत की ओर चले गए।

सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर हाइड्रोलिक लेकर भी गए थे। सबसे पहले दमकल कर्मियों ने बाइक की आग बुझाई। इसके बाद वहां खड़ी चार और बाइक और एक स्कूटी को बाहर निकाला। धुआं छटने के बाद लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा गया। इसके बाद सभी लोग छत से नीचे आए। आग पर पूरी तरह से काबू पाने में करीब एक घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। आग से जन हानि नहीं हुई।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement