Nodal officer of community policing IPS Pankaj Chaudhary met the district nodal officers through video conferencing.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 22, 2025 3:22 am
Location
Advertisement

कम्यूनिटी पुलिसिंग के नोडल अधिकारी आईपीएस पंकज चौधरी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जिला नोडल अधिकारियों से रूबरू हुए

khaskhabar.com : शुक्रवार, 13 दिसम्बर 2024 10:38 PM (IST)
कम्यूनिटी पुलिसिंग के नोडल अधिकारी आईपीएस पंकज चौधरी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जिला नोडल अधिकारियों से रूबरू हुए
सामुदायिक पुलिसिंग की योजनाओं को धरातल पर बेहतर करने के लिए दिए निर्देश

जयपुर। राज्य के समस्त ज़िलों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व ज़िला नोडल अधिकारी, कम्युनिटी पुलिसिंग यूनिट (सीपीयू) के प्रभारियों से शुक्रवार को कम्यूनिटी पुलिसिंग के नोडल अधिकारी एसपी श्री पंकज चौधरी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के ज़रिए रूबरू हुए। मीटिंग में राज्य में शेष रहे राजस्व ग्राम व ग्राम समूहों में ग्राम रक्षकों की सूची बद्धता सुनिश्चित करने एवं राज्य के प्रत्येक जिलों में पुलिस मित्रों की संख्या में 50 प्रतिशत वृद्धि किये जाने के लिए संवाद किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान प्रभारी अधिकारियों से सामुदायिक पुलिसिंग अन्तर्गत संचालित योजनाओं को धरातल पर बेहतर करने के लिए नोडल अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। हाल राजस्थान में कम्यूनिटी पुलिसिंग को लेकर भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देशन में कई फ्लैगशिप योजनायें संचालित हो रही हैं, जिनमें पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट, स्वागत कक्ष, आदर्श पुलिस थाना, महिला शक्ति आत्मरक्षा कार्यक्रम प्रमुख हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement