Advertisement
भारत जोडो यात्रा से जुडा कोई नहीं, पोस्टरों से दीवारें सारी गंदी कर दीः अनिल विज

चंडीगढ़। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान विपक्षी दल कांग्रेस पर अवैध पोस्टर और फ्लैक्स को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि भारत जोडो यात्रा निकाली। आपने (कांग्रेस) ने कोई सडक खाली नहीं छोडी, कोई दीवार भी खाली नहीं छोडी।
विज विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में विधायक बीबी बत्रा द्वारा उठाए गए अवैध पोस्टर और फ्लैक्स के मुददे पर बोल रहे थे।
उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहाकि पता नहीं आपके पास इतना सारा पैसा कहां से आता है। उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि एक सडक बता दो, जो आपने छोडी हो। एक पुल बता दो- जो छोडा हो। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भारत जोडो यात्रा से जुडा फिर भी कोई नहीं, जबकि पोस्टरों से दीवारे सारी गंदी कर दी।
उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहाकि पता नहीं आपके पास इतना सारा पैसा कहां से आता है। उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि एक सडक बता दो, जो आपने छोडी हो। एक पुल बता दो- जो छोडा हो। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भारत जोडो यात्रा से जुडा फिर भी कोई नहीं, जबकि पोस्टरों से दीवारे सारी गंदी कर दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
चंडीगढ़
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
