Nityaa Fashion & Lifestyle Exhibition inaugurated with grand ceremony, Maharani Nivrutti Kumari Mewar as chief guest-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 9:20 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

नित्या फैशन एवं लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का हुआ भव्य शुभारंभ, महारानी निवृत्ति कुमारी जी मेवाड़ रहीं मुख्य अतिथि

khaskhabar.com: सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 08:43 AM (IST)
नित्या फैशन एवं लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का हुआ भव्य शुभारंभ, महारानी निवृत्ति कुमारी जी मेवाड़ रहीं मुख्य अतिथि
चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा स्थित रॉयल पारस होटल में दो दिवसीय “NITYAA Fashion & Lifestyle Exhibition” का शुभारंभ पूर्व मेवाड़ राजघराने की महारानी साहिबा निवृत्ति कुमारी जी मेवाड़ के कर कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मेवाड़ राजघराने की बहू निवृत्ति कुमारी मेवाड़ ने अपने संबोधन में नित्या एग्जिबिशन की सराहना करते हुए कहा कि यह महिलाओं को आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन महिलाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। उन्होंने सभी स्टॉल्स का अवलोकन कर प्रदर्शकों की मेहनत और रचनात्मकता की प्रशंसा की तथा उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती निर्मला कुंवर राठौड़, श्रीमती स्नेहा तोषनीवाल (अध्यक्ष सुरभि क्लब, जेके सीमेंट), श्रीमती शकुन्तला कुंवर बडोली, पूर्व जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बड़ौली एवं पीसीसी सचिव हनुमंत सिंह बोहेड़ा उपस्थित रहे। इस अवसर पर हेल्प सोसाइटी की प्रमुख श्रीमती एकता सोनी, प्रताप एजुकेशन सोसाइटी के संरक्षक कैलाश सिंह बडोली एवं अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह बडोली, वीरा पद्मिनी संस्था की संरक्षक श्रीमती सरोज ढेलावत एवं अध्यक्ष श्रीमती अनिता सोनी, पल्लवन संस्थान के अध्यक्ष कुलदीप सिंह झाला पालाखेड़ी, कल्लाजी वेदपीठ के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, इनफिनिटी योगा सेंटर की श्रीमती अनुषा कुमावत तथा विशिष्ट वंश श्रत्राणी ग्रुप के सदस्य भी उपस्थित रहे।
नित्या एग्जिबिशन की फाउंडर श्रीमती अनीता राठौड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा एग्जिबिशन की अब तक की यात्रा एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का मंच संचालन पवन शेखावत ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन भानुप्रताप सिंह नाहरगढ़ द्वारा किया गया। फैशन, ज्वेलरी, होम डेकोर और लाइफस्टाइल से जुड़ी विविध प्रदर्शनी स्टॉल्स ने आगंतुकों को आकर्षित किया। आयोजन में नगर की अनेक महिलाओं एवं युवतियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement