NIA books SFJ leader Gurpatwant Singh Pannun over viral video threatening Air India passengers-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 1, 2023 6:33 am
Location
Advertisement

एनआईए ने एयर इंडिया के यात्रियों को धमकाने वाले वायरल वीडियो को लेकर एसएफजे नेता गुरपतवंत सिंह पन्नून पर मामला दर्ज किया

khaskhabar.com : सोमवार, 20 नवम्बर 2023 8:51 PM (IST)
एनआईए ने एयर इंडिया के यात्रियों को धमकाने वाले वायरल वीडियो को लेकर एसएफजे नेता गुरपतवंत सिंह पन्नून पर मामला दर्ज किया
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को कहा कि उसने प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के "सूचीबद्ध आतंकवादी" गुरपतवंत सिंह पन्नून के खिलाफ उसके नवीनतम वायरल वीडियो को लकर एक नया मामला दर्ज किया है। वीडियो में एयर इंडिया से उड़ान भरने वाले यात्रियों को वैश्विक नाकाबंदी और 19 नवंबर से एयरलाइन के संचालन को बंद करने की धमकी दी गई है।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने यहां कहा कि एजेंसी ने पन्नून पर आईपीसी और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

अधिकारी ने कहा कि प्रतिबंधित एसएफजे के स्वयंभू जनरल काउंसल पन्‍नून ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर एक धमकी भरा वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें सिखों से 19 नवंबर और उसके बाद एयर इंडिया के विमानों में उड़ान न भरने का आग्रह किया गया था और दावा किया गया था कि ऐसा करने पर उनकी जान को खतरा होगा।

पन्नून ने यह भी धमकी दी कि एयर इंडिया को दुनिया में परिचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पन्‍नून के दावों और धमकियों ने कनाडा, भारत और कुछ अन्य देशों में जहां एयर इंडिया उड़ान भरती है, सुरक्षा बलों द्वारा हाई अलर्ट के साथ-साथ जांच शुरू कर दी है।

4 नवंबर को जारी अपने वीडियो संदेशों में पन्नून ने सिखों से उनके जीवन के लिए संभावित खतरे का हवाला देते हुए 19 नवंबर और उसके बाद एयर इंडिया के विमानों पर उड़ान बंद करने का आग्रह किया था।

पन्नून ने भारत सरकार को चेतावनी भी जारी की कि 'इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा 19 नवंबर को बंद रहेगा।'

नई दिल्ली में स्थित यह हवाईअड्डा दुनिया के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में से एक है। अधिकारी ने कहा कि भारत में आतंकी कृत्यों को बढ़ावा देने और यहां आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की अपनी ठोस योजना के तहत पन्नून पंजाब में सिखों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देकर, विशेष रूप से सिख धर्म के संबंध में, पंजाब में प्रचलित मुद्दों के बारे में झूठी कहानी बना रहा है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement